Delhi Turkman Gate Violence: यूट्यूबर सलमान की तलाश में पुलिस, माहौल खराब करने का आरोप

खबर सार :-
Delhi Turkman Gate Violence: पुरानी दिल्ली का तुर्कमान गेट इलाका एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल देख रहा है। पुलिस ने विवादित यूट्यूबर सलमान की तलाश तेज कर दी है। उस पर अपने भड़काऊ वीडियो के ज़रिए इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साज़िश रचने का आरोप है।

Delhi Turkman Gate Violence: यूट्यूबर सलमान की तलाश में पुलिस, माहौल खराब करने का आरोप
खबर विस्तार : -

Delhi Turkman Gate Violence: दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी की घटना की जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में टीमें यूट्यूबर सलमान की तलाश कर रही हैं। उस पर सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में यूट्यूबर सलमान की तलाश तेज कर दी गई है। उसने इलाके के लोगों को इकट्ठा होने के लिए बुलाया था। जांच में यह भी पता चला है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को इकट्ठा होने के लिए उकसाया था। उनका मकसद शांति भंग करना और प्रशासन और पुलिस के काम में बाधा डालना था।

Delhi Turkman Gate Violence: सपा सांसद से भी पूछताछ

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी पूछताछ की जा सकती है। पत्थरबाजी की घटना से पहले मोहिबुल्लाह नदवी मौके पर मौजूद थे। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कहने के बावजूद वह वहीं रहे। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस जल्द ही एसपी सांसद को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजेगी।

30 से अधिक लोगों की हुई पहचान

इस मामले में पुलिस ने अब तक 30 लोगों की पहचान की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बॉडी कैमरा फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर 30 लोगों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी की घटना में शामिल 30 लोगों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

बुधवार सुबह तुर्कमान गेट इलाके में हुई थी पत्थरबाजी

गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई थी। आरोप है कि कुछ स्थानीय युवकों ने अफवाह फैलाई कि एक मस्जिद को गिराया जा रहा है, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया। हालांकि, पत्थरबाजी की घटना में पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

अन्य प्रमुख खबरें