Delhi Flood Alert: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश ने एक तरफ उमस से राहत दी है। वहीं दूसरी तरफ, भारी बारिश (heavy rain) के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वैसे तो भारी बारिश से पूरी दिल्ली का हाल बेहाल है, लेकिन सबसे बुरा हाल दिल्ली के पटपड़गंज इलाके का है। हाईवे के ठीक बगल वाली सड़क पर इतना पानी भर गया है कि इस सड़क से गुजर रही एम्बुलेंस समेत कई गाड़ियां पानी में डूब गईं। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न है जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
इसके अलावा, यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश के कारण नदी का पानी तटीय इलाकों में फैलने लगा है। हालात ऐसे हैं कि खेत और फार्म हाउस पानी में डूब गए हैं और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं। कई परिवार अब सड़कों पर तंबुओं और अस्थायी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। सबसे ज़्यादा परेशानी उन परिवारों को हो रही है जिनके घर नदी किनारे बने हैं।
दिन-रात हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर से लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से राहत शिविर लगाए गए हैं, लेकिन बढ़ते पानी और लगातार बारिश के कारण मुश्किलें खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में बारिश जारी रही तो हालात और बिगड़ सकते हैं। इस महीने यह दूसरी बार है जब यमुना का जलस्तर बढ़ा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और तटीय गांवों के लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है।
उधर IMD ने अगले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी ताजा बुलेटिन में अनुसार 29 अगस्त से 3 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है। आईएमडी के माने तो 29-30 अगस्त को गरज के साथ छींटे पड़ने और 31 अगस्त और 1 सितंबर को मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 2-3 सितंबर तक गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह
चाकसू: नीलकंठ चौराहे पर लगाया गया अस्थायी लोहे का द्वार बना खतरा
पीलीभीत: ग्राम पंचायत खरौंसा में विकास के नाम पर घोटाले के आरोप, कागजों में काम – ज़मीन पर सन्नाटा
DIG के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल ने किया पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, नवनिहालों का कराया अन्न प्राशन
जिलाधिकारी ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
ग्रामीण रोजगार पर संकट: सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी
प्लाईवुड शोरूम का पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जिला पंचायत सदस्य ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में बांटे कंबल, जरूरतमंदों के खिले चेहरे