Delhi Flood Alert: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश ने एक तरफ उमस से राहत दी है। वहीं दूसरी तरफ, भारी बारिश (heavy rain) के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वैसे तो भारी बारिश से पूरी दिल्ली का हाल बेहाल है, लेकिन सबसे बुरा हाल दिल्ली के पटपड़गंज इलाके का है। हाईवे के ठीक बगल वाली सड़क पर इतना पानी भर गया है कि इस सड़क से गुजर रही एम्बुलेंस समेत कई गाड़ियां पानी में डूब गईं। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न है जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
इसके अलावा, यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश के कारण नदी का पानी तटीय इलाकों में फैलने लगा है। हालात ऐसे हैं कि खेत और फार्म हाउस पानी में डूब गए हैं और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं। कई परिवार अब सड़कों पर तंबुओं और अस्थायी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। सबसे ज़्यादा परेशानी उन परिवारों को हो रही है जिनके घर नदी किनारे बने हैं।
दिन-रात हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर से लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से राहत शिविर लगाए गए हैं, लेकिन बढ़ते पानी और लगातार बारिश के कारण मुश्किलें खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में बारिश जारी रही तो हालात और बिगड़ सकते हैं। इस महीने यह दूसरी बार है जब यमुना का जलस्तर बढ़ा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और तटीय गांवों के लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है।
उधर IMD ने अगले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी ताजा बुलेटिन में अनुसार 29 अगस्त से 3 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है। आईएमडी के माने तो 29-30 अगस्त को गरज के साथ छींटे पड़ने और 31 अगस्त और 1 सितंबर को मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 2-3 सितंबर तक गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश
सर्दी के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर, एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
पुलिस की सुंदर पहल! टूटे परिवार को उजड़ने से बचाया
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार