Delhi Acid Attack: दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा पर एसिड अटैक मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हमले का सच सामने आया तो पूरी कहानी ही पलट गई। अब पीड़िता के पिता अकील खान को मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में एसिड अटैक का मामला फर्जी पाया गया है। नया खुलासा यह है कि जिस लड़की ने दावा किया था कि उस पर एसिड अटैक हुआ है, उसने ही पूरी घटना की साजिश रची थी। उसके पिता, चाचा और भाई भी इस साजिश में शामिल थे। फिलहाल आरोपी को क्लीन चिट दे दी गई है।
दरअसल मंगोलपुरी में आरोप लगाने वाली लड़की और निर्दोष पाए गए व्यक्ति के परिवारों में संपत्ति का विवाद चल रहा था। पुलिस पूछताछ में लड़की के पिता अकील खान ने एक चौंकाने वाला सच उगला। उसने बताया कि उसकी बेटी पर किसी ने हमला नहीं किया था, बल्कि उसने जितेंद्र नाम के एक युवक को फंसाने के लिए पूरी कहानी गढ़ी थी। क्योंकि अकील का जितेंद्र से लंबे समय से अनबन चल रही थी और जितेंद्र की पत्नी से भी उसकी नहीं बनती थी।
इसलिए उसने जितेंद्र की पूरी टोली को बदनाम करने की साजिश में दो युवकों ईशान और अरमान को भी शामिल किया। इतना ही नहीं अकील खान ने खुद कबूल किया कि एसिड अटैक हुआ ही नहीं था। जिस तरल पदार्थ को एसिड बताया जा रहा था, वह साधारण टॉयलेट क्लीनर था। छात्रा के कपड़ों पर लगे दाग और दुर्गंध की लैब में जांच की गई, तो रिपोर्ट ने पिता की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।
बता दें कि 20 वर्षीय छात्रा ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलेज जाते समय मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उस पर एसिड फेंका। उसने जितेंद्र, ईशान और अरमान का नाम लिया। छात्रा ने दावा किया कि जितेंद्र उसे लंबे समय से परेशान और धमका रहा था। इस घटना में छात्रा का चेहरा आंशिक रूप से झुलस गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सहानुभूति जताई। इसके बाद लड़की ने एफआईआर में तीन ऐसे लोगों के नाम भी दर्ज कराए थे जो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। पुलिस ने बताया कि निर्दोष व्यक्ति को बचा लिया।
इससे पहले, तेज़ाब हमले के आरोपी व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जो उसकी बेगुनाही का सबसे बड़ा सबूत साबित हुआ। सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय मुख्य आरोपी करोल बाग इलाके में दिखाई दे रहा था। अपनी शिकायत में, महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी तेजाब हमले में शामिल था। पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपी ने दावा किया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था और काम के सिलसिले में करोल बाग में था। बाद में पुलिस ने करोल बाग के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें घटना के समय वह वहां बाइक चलाते हुए दिखाई दिया।
इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने एसिड अटैक मामले के कथित मुख्य आरोपी को क्लीन चिट दे दी। इस मामले में आरोपियों को क्लीन चिट मिलने के बाद, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर (दिल्ली पुलिस), रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय निवासियों की गवाही से पता चला है कि मुख्य आरोपी निर्दोष है। अन्य आरोपी भी निर्दोष थे।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण
रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में सुनी आमजन की समस्या
माई भारत रामपुर के स्वयंसेवकों द्वारा मिलक ब्लॉक में 'यूनिटी सर्कल' का गठन
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: देवेंद्र चौधरी ने युवाओं को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
पुलिस ने साइबर ठगो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया
संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्रीराम: हरीश गंगवार
Darjeeling: महाकाल मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू
CM Yogi: योगी सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, गन्ने की कीमत में की जबरदस्त बढ़ोतरी
शर्मसार! महिला को बंधक बनाकर बस में कंडक्टर ने किया दुष्कर्म
मरीज की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में वार्ड बॉय अरेस्ट, सीसीटीवी की जांच जारी
Jaipur Bus Accident: जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस में लगी आग, तीन की मौत, कई झुलसे
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को दी गई जानकारी