चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में मासूम की मौत पर बवाल, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

खबर सार : -
अयोध्या के एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल के एक डॉक्टर पर बच्चे की मौत का आरोप लगाया गया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। वहीं, लोगों ने अस्पताल को सील करने की मांग की है।

खबर विस्तार : -

अयोध्या: शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने बेनीगंज से साकेत पुरी रोड पर स्थित चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बतया कि ट्रस्ट के सदस्य धीरज द्विवेदी की भांजी आराधना  मिश्रा पति गौरव मिश्रा को गुरु कृपा हॉस्पिटल में बच्चा हुआ था बच्चे को वेटिलेटर की जरूरत थी तो 9 मई  को सुबह 10 बजे यहां भर्ती कराया गया।

ट्रस्ट के सदस्य धीरज द्विवेदी की भतीजी आराधना मिश्रा पत्नी गौरव मिश्रा ने गुरु कृपा हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को वेंटिलेटर की जरूरत थी इसलिए उसे 9 मई को सुबह 10 बजे यहां भर्ती कराया गया था और डॉक्टर अंकुश शुक्ला की देखरेख में इलाज शुरू करने से पहले डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए गए थे । फिर आज सुबह डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को लखनऊ ले जाओ ये हमारी क्षमता से बाहर है। जबकि ढाई घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर की घोर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यभान सिंह जनवादी ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि इस डॉक्टर ने पैसा कमाने के लिए मासूम की जान ले ली। उसकी घोर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई। प्रशासन से मांग है कि डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए और हॉस्पिटल को सील किया जाए। वहीं स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया।

अन्य प्रमुख खबरें