मोदी स्कूल के 85 विद्यार्थियों ने मारी बाजी, स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई

खबर सार : -
दयावती मोदी एकेडमी के बच्चों ने बोर्ड रिजल्ट में बाजी मारी है। एकेडमी के 85 बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपने माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ाया है।

खबर विस्तार : -

रामपुर: दयावती मोदी एकेडमी के 85 बच्चों ने बोर्ड रिजल्ट में नब्बे के पार अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं में 24 और 10वीं में 61 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन बच्चों के कारण घर और स्कूल में खुशी का माहौल है। 12वीं में माही कश्यप ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। इसके बाद अविरल गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और हर्षवर्धन श्रेष्ठ ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा सोहा मंजूर ने 96.8, श्रेया गुप्ता ने 95, भूपेन्द्र कुमार ने 94.8, अमृत अग्रवाल ने 94.6, एकांशी ढींगरा ने 94, मेधावी चौरसिया ने 93.8, अनु सिंह ने 93.6, रिधिमा गुप्ता ने 93.6, आदर्श तिवारी ने 93.4, नंदिनी अग्रवाल ने 93.2, गीत रस्तोगी ने 92.6 अंक प्राप्त किये। शांतनु सिंह ने 92.4, नमन गुप्ता ने 92.4, कृतज्ञ सिंह ने 92.2, गंगा गुप्ता ने 92, हुबाब साजिद ने 91.6, इशिता यादव ने 91.2, रिधिम विक्रम सिंह ने 91, नंदिनी अग्रवाल ने 90.6, शिवांश उप्रेती ने 90.4, सौम्या अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कक्षा 10वीं में जैस्मीन कौर ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रार्थना लोधी 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। वंश सक्सेना ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अनन्या कथूरिया, रुद्राक्ष गर्ग और ईशान निर्वाण ने 97.4 प्रतिशत, महम खान और अक्षित अग्रवाल ने 97, अनन्या डालमिया और सिधेश अग्रवाल ने 96.6, अन्या अग्रवाल और मोहम्मद साकिब ने 96.4, प्रशांति रंजन ने 96.2, श्रेयस कुमार झा, पर्व अग्रवाल और अनंत चौधरी ने 96, अभिनव सिंह और संकल्प ने 95.6, प्रशांति ने 95.4, आकाश सक्सेना ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 95.2, अरीब खान और अथर्व चौधरी 95, नक्श गुप्ता और मोहम्मद औसाफ सईद 94.8, अर्नब चित्रांश, विदुषी मिश्रा, आरुष राज और यर्था सक्सेना 94.6, देवांश चौधरी और तेजस्विनी वार्ष्णेय 94.2, ध्रुव बघेल 93.6, नियति अग्रवाल और ऋषभ सक्सेना 93.4, ऋषिता सिंघल और मोहम्मद हुसैन 93.2, अर्णव सिंह, धनंजय गौतम, तनिष अग्रवाल, लक्ष्य विसारिया ने 92.8, दक्ष सक्सैना और वेदांत पांडे ने 92.2, दिव्यांशु रंजन और संस्कृति गौड़ ने 92, कृतिका गुप्ता ने 91.6, देवांश गुप्ता, ओजस्वी सक्सैना और प्रांजल शर्मा ने 91.4, किंजल गुप्ता, हरसिमरत सिंह अरोड़ा, जैना फातिका ने 91.2, आर्यन कथूरिया, सौम्या पाठक ने स्कोर किया। अमर्त्य वर्धन सिंह ने 90.8, कुशाग्र सिंह बिष्ट, प्रिंस यादव, अभिष देवल, अनन्या और अमीश हसन खान ने 90.6, तेजस रुहेला ने 90.4, प्रखर विश्नोई ने 90.2, मरियम सलीम बेग ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्राचार्या डॉ. सुमन तोमर ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आईएएस बनना चाहती हैं माही

डीएमए स्कूल की टॉपर माही कश्यप आईएएस अधिकारी बनने की चाहत रखती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी। अब वह इसी पर फोकस करेंगी। उनका कहना है कि सिविल सेवा में आने से देश और समाज की सेवा करने का मौका मिलेगा, जो मेरा सपना है। इसके अलावा सेकेंड टॉपर अविरल गुप्ता सीए बनकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं। थर्ड टॉपर हर्षवर्धन श्रेष्ठ एमबीबीए करके मेडिकल क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाना चाहते हैं।

डीएमए में सौ अंकों की बरसात

डीएमए में कई बच्चों ने सौ में से सौ अंक हासिल किए हैं। 12वीं कक्षा में हर्षवर्द्धन श्रेष्ठ को रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 100 अंक, मामून अहमद शाह को अकाउंटेंसी में 100 अंक, माही कश्यप को भूगोल में, साहिबा, सिद्धि मेहरोत्रा, नंदिनी अग्रवाल, मिस्वा, अनन्या पटेल, यश मौर्य, कनक निर्वाण, खुबैब साजिद, सबाहत कुरेशी, आनंदिता सक्सेना, गीत रस्तोगी, नमन गुप्ता, अमृत अग्रवाल और मीनल अग्रवाल को पेंटिंग में 100 में से 100 अंक मिले।

जबकि 10वीं कक्षा में अंग्रेजी में जैस्मीन कौर, हिंदी में सुहानी गर्ग और जैस्मीन, गणित में अक्षित अग्रवाल, वंश सक्सेना, रुद्राक्ष गर्ग, जैस्मीन, सिधेश अग्रवाल, संकल्प, आरूश राज, विज्ञान में वंश सक्सेना, जैस्मीन, रुद्राक्ष, संकल्प, मोहम्मद औसाफ सईद, एसएसटी में आरूश राज, वंश सक्सेना, श्रेयस कुमार झा, आईटी में आरूश राज ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। डीएमए कक्षा 12वीं के शीर्ष दस

1. माही कश्यप 97.8

2. अविरल गुप्ता 97.4

3.हर्षवर्धन श्रेष्ठ 97.2

4. सोहा मंजूर 96.8

5. श्रेया गुप्ता 95

6. भूपेन्द्र कुमार 94.8

7. अमृत अग्रवाल 94.6

8. एकांशी ढींगरा 94

9. मेधावी चौरसिया 93.8

10. अनु सिंह और रिधिमा गुप्ता 93.6

डीएमए कक्षा 10वीं के शीर्ष दस

1. जैस्मिन कौर 99.2

2. प्रार्थना लोधी 98.4

3. वंश सक्सेना 98.2

4. अनन्या कथूरिया, रुद्राक्ष गर्ग और ईशान निर्वाण 97.4

5. माहम खान और अक्षित अग्रवाल 97

6. अनन्या डालमिया और सिधेश अग्रवाल 96.6

7. आन्या अग्रवाल और मोहम्मद साकिब 96.4

8. प्रशस्ति रंजन 96.2

9. श्रेयस कुमार झा, पर्व अग्रवाल और अनंत चौधरी 96

10. अभिनव सिंह और संकल्प 95.6

अन्य प्रमुख खबरें