पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या पर शोक सभा

Summary : सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

बुलंदशहरः डिबाई स्थित अल्पसंख्यक संस्था एस.वाई.एम. इंटर कॉलेज में आज पहलगाम जम्मू कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आतंकवादियों के कुकृत्य की कड़ी निंदा की गई।

सख्त कार्रवाई की मांग

सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। शोक सभा का संचालन गिरीश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अनीस सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य प्रमुख खबरें