लखनऊ/बहराइच: बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि पिछली सरकारों ने महाराजा सुहेलदेव जैसे ऐतिहासिक शख्सियतों को भव्य स्मारक, मेडिकल कॉलेज या विश्वविद्यालय क्यों नहीं दिए।
उन्होंने अपने सवाल का जवाब खुद ही देते हुए कहा कि ये पार्टियां "वोट बैंक की राजनीति" से प्रेरित हैं और उन्हें डर है कि राष्ट्रीय नायकों को सम्मानित करने से उनकी तुष्टीकरण की नीतियां कमजोर हो जाएंगी। सीएम योगी के मुताबिक, "मुस्लिम वोट बैंक" ने सपा और कांग्रेस को विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ बोलने से रोका।
चित्तौरा ब्लॉक के मसीहाबाद गांव में कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने करीब 40 करोड़ की लागत से बने महाराजा सुहेलदेव स्मारक का उद्घाटन किया और महाराजा सुहेलदेव की 40 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने 1243 करोड़ रुपये की लागत वाली 384 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया तथा "एक पेड़ मां के नाम" पहल के तहत एक पौधा भी लगाया।
सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई तथा प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना की, जबकि समाजवादी पार्टी ने जिन्ना का महिमामंडन किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब भाजपा ने महाराजा सुहेलदेव के विजयोत्सव को मनाने की वकालत की, तो सपा और कांग्रेस ने "गाजी मियां की शादी" से संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन बंद होना चाहिए तथा राष्ट्रीय नायकों का सम्मान किया जाना चाहिए। सीएम योगी ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस वर्ष गाजी के नाम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूरी तरह से बंद कर दिया। उन्होंने महाराजा बलभद्र सिंह को उनकी जयंती पर भी याद किया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बहराइच मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर, अस्पताल का नाम बालार्क ऋषि के नाम पर तथा आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का नाम भी महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये कार्य महापुरुषों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है। उन्होंने घोषणा की कि बहराइच में मुख्य कार्यक्रम महाराजा सुहेलदेव तथा बालार्क ऋषि के नाम पर होंगे तथा मंडलीय कार्यक्रम किसी विदेशी आक्रांता के नाम पर नहीं, बल्कि मां पाटेश्वरी के नाम पर होगा।
महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम
मुख्यमंत्री योगी ने गजनी से विदेशी आक्रांता के विरुद्ध महाराजा सुहेलदेव की रणनीतिक प्रतिभा का ऐतिहासिक वृत्तांत सुनाया, जो भारत को लूटने के लिए तीन लाख की मजबूत सेना के साथ आगे बढ़ा था। महाराजा सुहेलदेव की रणनीति ने मथुरा से बहराइच तक हर कदम पर बाधाएं खड़ी कीं, जिससे बहराइच पहुंचते-पहुंचते आक्रांता की आधी सेना समाप्त हो गई। चित्तौरा में महाराजा सुहेलदेव ने 20-25 हजार वीर योद्धाओं के साथ सालार मसूद के डेढ़ लाख आक्रमणकारियों को निर्णायक रूप से परास्त किया था। सालार मसूद को जीवित पकड़ लिया गया और सीएम योगी के अनुसार उसे ऐसी सजा मिली जिससे इस्लामी मान्यताओं के अनुसार उसका स्थान "जहन्नुम" (नरक) में सुनिश्चित हो गया।
अन्य प्रमुख खबरें
निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 410 मरीजों को मिला लाभ
नदबई के ऐंचेरा बस स्टैंड पर रोडवेज बस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप
विधायक विनोद सिंह ने जनसंपर्क कर सुनीं समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
विशेष अभियान “समग्र” के तहत 45 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता
चरथावल पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
ग्राम प्रधान की शिकायत लेकर अतुल पैदल पहुंचा लखनऊ, लगाए गंभीर आरोप
राज्य सरकार की सराहनीय पहल, घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम
चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र के टीबी मरीजों को बाटे गए कंबल
चरथावल पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
झांसी महानगर के कई मोहल्लों का भूजल पीने लायक नहींः रिपोर्ट
मीरपुर बहानपुर में घटिया सामग्री से निर्माण का आरोप, पंचायत कार्यों में धांधली उजागर
PM मोदी ने काशी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, कहा- बनारस में जोश हाई रहेगा
पौष पूर्णिमा पर 18वीं भोजन प्रसादी सेवा का हुआ भव्य आयोजन
सेफ सिटी प्रोजेक्ट में शामिल हुआ मीरजापुर, नगर पालिका अध्यक्ष ने लिखा था पत्र