Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के ख़िलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। रविवार सुबह शुरू हुई तुमलपाड़ मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम ने तीन माओवादियों को मार गिराया। जिन पर 15 लाख रुपये का इनाम था। मारे गए माओवादियों में जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर विशेषज्ञ माडवी देवा भी शामिल है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में दो महिला माओवादी, पोडियम गंगी और सोदी गंगी भी मारी गईं। दोनों पर भी 5-5 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ स्थल से एक .303 राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर, गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि कई निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाला माड़वी देवा अब मारा गया है। यह मुठभेड़ सुकमा के भेज्जी और चिंतागुफा पुलिस थानों की सीमा से लगे तुमलपाड़ के जंगल और पहाड़ी इलाके में हुई। विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डीआरजी टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही और माओवादियों को खदेड़ दिया गया।
डीआरजी कर्मियों ने तीन शव बरामद किए, जिनकी पहचान माड़वी देवा (कोंटा एरिया कमेटी सदस्य), पोडियम गंगी (सीएनएम कमांडर) और सोदी गंगी (किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है। ये सभी माओवादी संगठन के कट्टर कार्यकर्ता थे, जो आईईडी हमलों, पुलिस पर गोलीबारी और ग्रामीणों की हत्याओं में शामिल थे। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टालिंगम ने कहा कि बस्तर में माओवादी आंदोलन अपने अंतिम चरण में है। संगठन की पकड़ टूट चुकी है और हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण ही एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि माओवादियों की आतंकित करने और गुमराह करने की साजिश अब कामयाब नहीं होगी।
गौरतबल है कि 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें केंद्रीय समिति के सदस्य, डीकेएसजेडसी सदस्य और पीएलजीए कार्यकर्ता शामिल हैं। यह आंकड़ा माओवाद की निर्णायक हार का प्रमाण है। सुरक्षा बलों, पुलिस और स्थानीय हितधारकों द्वारा संयुक्त अभियान नक्सली ठिकानों को तेज़ी से नष्ट कर रहे हैं। मुठभेड़ के बाद, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और अन्य बलों ने आसपास के इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। और भी माओवादियों के छिपे होने या घायल होने की संभावना है। अभियान पूरा होने पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर
तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएँ, आमजन को मिला आश्वासन
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
9 सालों से लंबित समस्याओं पर फूटा लेखपाल संघ का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सोनभद्र, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Rampur News: पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना का निरीक्षण, जनसुनवाई में समस्याओं का निस्तारण
ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण का संकल्प: एनटीपीसी रिहंद में सोनदर्पण-2.0 संपन्न
डीएम और एसपी ने जोहर शोध संस्थान का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
खुले हाईवा वाहनों की मनमानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा
मुख्यमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस पर विकास की नयी राहें खोलीं
माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में फादर क्रिकेट मैच खेला गया