ड्राइवर महासंघ का ‘स्टेयरिंग छोड़ो’ आंदोलन शुरू, सामने रखीं वेलफेयर बोर्ड समेत कई मांगें

खबर सार :-
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर आज 25 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। राज्य के कई जिलों में ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। सुबह से ही सैकड़ों ट्रक, बसें और अन्य वाहन सड़क पर खड़े रहे, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

ड्राइवर महासंघ का ‘स्टेयरिंग छोड़ो’ आंदोलन शुरू, सामने रखीं वेलफेयर बोर्ड समेत कई मांगें
खबर विस्तार : -

धमतरी: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ शाखा, जिला धमतरी ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया। इस दौरान ड्राइवरों ने ग्राम चितोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास प्रदर्शन किया और वहां से गुजर रही बसों, ट्रकों और मालवाहक वाहनों को रोककर उन्हें समझाइश दी।

मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ धमतरी और बालोद के संयुक्त तत्वावधान में ड्राइवरों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार से ग्राम चितोड़ के पास अनिश्चितकालीन स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया। संघ के धमतरी ज़िला अध्यक्ष अनूप मानिकपुरी और ज़िला कोषाध्यक्ष नोहर सिंह साहू ने बताया कि चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, चालक आयोग का गठन, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी और 1 सितंबर को चालक दिवस घोषित करने की मांग को लेकर "स्टीयरिंग छोड़ो" अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन को चार बार आवेदन और अनुरोध दिए हैं। हालाँकि, सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं की गई है। इसी वजह से उन्हें "स्टीयरिंग छोड़ो" धरना शुरू करने पर मजबूर होना पड़ा है। जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, हड़ताल जारी रहेगी। ज़िले में लगभग 700 चालक हैं।

13 अक्टूबर को सौंपा था ज्ञापन

धमतरी में 400 से ज़्यादा चालक हैं। चालक संघ अपनी चार सूत्री माँगों को लेकर ज़िले के तीन स्थानों: चितौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, रावणभाटा नगरी और बोरई पर धरना दे रहा है। 13 अक्टूबर को कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें कहा गया था कि "स्टीयरिंग छोड़ो" अनिश्चितकालीन धरना 25 अक्टूबर से शुरू होगा। आज सुबह 4 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। आज वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी गई। इस अवसर पर संरक्षक रोशन लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, महामंत्री सोमनाथ साहू, सहसचिव धर्मपाल साहू, जिला प्रभारी महेश मंडावी, मीडिया प्रभारी नूरेंद्र मिश्रा, संगठन मंत्री कन्हैया साहू, महामंत्री बलदेश्वर साहू, संचालक सुंदर लाल साहू खिलेश्वर सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक संघ के सदस्य उपस्थित थे।

प्रदर्शन से पहले, चालक महासंघ के पदाधिकारियों ने ज़िला और ब्लॉक स्तर पर वाहनों पर अपनी माँगों से संबंधित पर्चे चिपकाए। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन चालकों की सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक मान्यता के लिए है और जब तक सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा।

अन्य प्रमुख खबरें