केंद्रीय जल आयोग ने फिरोजपुर फीडर की 647.62 करोड़ रुपये की डीपीआर को दी मंजूरी

खबर सार : -
केन्द्रीय जल आयोग ने श्रीगंगानगर में फिरोजपुर फीडर की 647.62 करोड़ रुपए की डीपीआर को मंजूरी दी है। विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने इसकी सराहना की, जिसका उद्देश्य किसानों को अधिक पानी उपलब्ध कराना है।

खबर विस्तार : -

श्री गंगानगर: केन्द्रीय जल आयोग श्रीगंगानगर की बैठक में फिरोजपुर फीडर की 647.62 करोड़ रुपए की डीपीआर को मंजूरी दी गई। सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ इसके लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में इसकी घोषणा भी की थी।

किसानों को मिलेगा लाभ

विधायक बराड़ ने कहा कि डीपीआर का कार्य शीघ्र शुरू होगा, इससे जीवनदायिनी गंग नहर के किसानों को काफी लाभ मिलेगा तथा डीपीआर स्वीकृत होने के बाद क्षेत्र के किसानों को पहले से अधिक क्यूसेक पानी मिल सकेगा। इसके लिए विधायक ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया है। फिरोजपुर फीडर के निर्माण से नहर की क्षमता 11192 से बढ़कर 13845 क्यूसेक हो जाएगी। सीसी लाइनिंग होने से राजस्थान का हिस्सा भी बढ़ेगा।

केन्द्रीय जल आयोग की बैठक हुई, जिसमें फिरोजपुर फीडर की 647.62 करोड़ रुपए की डीपीआर को मंजूरी दी गई। फिरोजपुर फीडर से बल्लेवाला हेड के माध्यम से राजस्थान और पंजाब को पानी की आपूर्ति की जाती है।

अन्य प्रमुख खबरें