मनरेगा कार्य और राशन व्यवस्था की जमीनी पड़ताल, मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत धनेली का निरीक्षण

खबर सार :-
रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र ने ग्राम पंचायत धनेली में मनरेगा कार्य और सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया, अनियमितताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

मनरेगा कार्य और राशन व्यवस्था की जमीनी पड़ताल, मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत धनेली का निरीक्षण
खबर विस्तार : -

रामपुर: ग्रामीण विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र ने विकासखंड मिलक की ग्राम पंचायत धनेली में मनरेगा तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य फोकस रोजगार सृजन, पारदर्शिता और लाभार्थियों तक योजनाओं का समयबद्ध लाभ सुनिश्चित करना रहा।

मुख्य विकास अधिकारी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे तालाब खुदाई कार्य का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, खंड विकास अधिकारी मिलक, ग्राम पंचायत सचिव, एपीओ, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यस्थल पर रोजगार सेवक द्वारा जानकारी दी गई कि कुल 63 श्रमिकों के मास्टर रोल जारी किए गए थे, जिनमें से 50 श्रमिक मौके पर कार्य करते हुए पाए गए। निरीक्षण के समय उपस्थित श्रमिकों से उनके जॉब कार्ड के संबंध में जानकारी ली गई और रोजगार सेवक द्वारा प्रस्तुत जॉब कार्ड का परीक्षण किया गया। श्रमिकों के नाम और जॉब कार्ड संख्या को मनरेगा पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया गया। इस दौरान श्रमिक नारायण दास पुत्र हीरालाल तथा चंद्रसेन पुत्र दुर्जन सिंह ने बताया कि उनके जॉब कार्ड घर पर हैं, जिस पर उनकी जॉब कार्ड संख्या के आधार पर ऑनलाइन पोर्टल से पुष्टि की गई।

जांच के दौरान एक महत्वपूर्ण अनियमितता सामने आई। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य की वर्क आईडी के माध्यम से जब पोर्टल पर उपस्थिति का मिलान किया तो यह पाया गया कि दिनांक 12 दिसम्बर 2025 के मास्टर रोल में एक ही फोटो का बार-बार उपयोग किया गया है। इस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही या पुनरावृत्ति न हो। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत धनेली उत्तरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित अन्नपूर्णा राशन दुकान का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अंत्योदय कार्डधारक मंजू से खाद्यान्न वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। लाभार्थी ने बताया कि उन्हें प्रत्येक माह नियमानुसार राशन प्राप्त हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान कोटा डीलर से आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली गई। कोटा डीलर ने अवगत कराया कि रवीना, विद्या देवी सहित अन्य पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष पात्र व्यक्तियों का भी शीघ्र कार्ड निर्माण कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाए। निरीक्षण के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थियों की संतुष्टि सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य प्रमुख खबरें