झांसीः शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और छात्र सभा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई। कार्यक्रम के बाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल होना चाहिए, न कि ऐसे कार्यक्रम।
जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का विरोध किया, तो उनकी छात्र सभा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच हुई इस झड़प में कुछ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता घायल हो गए। इस झड़प में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूँसे चले। हिंसा से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने आए एक पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार को घेर लिया।
कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व सपा विधायक दीप नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुँच गए, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता मुकदमा दर्ज करने की अपनी मांग पर अड़े रहे। नवाबाद थाने में विधायक और पूर्व मंत्री समेत 11 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे विश्वविद्यालय गेट से बाहर निकल रहे थे, तभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय गेट पर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय में परीक्षाएँ चल रही थीं और कृषि विभाग में भी परीक्षाएँ थीं, लेकिन पुण्यतिथि कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध प्रदर्शन को देखकर कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया और विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद हाथापाई और मारपीट हुई। दोनों पक्ष घायल हो गए।
हंगामे के बीच, पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह की कार बच गई, जबकि पूर्व राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की कार सुरक्षित रही। हंगामे की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा, एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल और अन्य थानों की फोर्स भी विश्वविद्यालय पहुँच गई। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री व अन्य नेताओं को बाहर निकाला। शिवम भास्कर की ओर से देर रात दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, आदित्य जीशान राजा, नीरज यादव, नरेश यादव और 200 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
समाजवादी युवा सभा के विश्व प्रताप सिंह ने एक दर्जन से अधिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी है। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिषद में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। जांच में मारपीट और कुछ लोगों को लगी चोटों का भी उल्लेख किया जाएगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आरके सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्र सभा कार्यक्रम की अनुमति दी थी, कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और उनमें कुछ विवाद हुआ, हमने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया, इस विवाद से विश्वविद्यालय का कोई लेना-देना नहीं है।
अन्य प्रमुख खबरें
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान
सीडीओ ने सैनपुर गांव की सड़क बनाने के दिए निर्देश, कई दिनों से लोग कर रहे थे मांग
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह...पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान