Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा सोमवार को खुर्जा में हुआ जब गोगाजी के श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर और एक कंटेनर ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि "रविवार-सोमवार की रात 2 बजे एक ट्रॉली और ट्रक की टक्कर की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि कासगंज जिले के लगभग 60 लोग किसी धार्मिक कार्य के लिए राजस्थान जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 घायलों को एएमयू में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। दो लोग आईसीयू में हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कई घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है। इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई है। साथ ही, सभी घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश
सर्दी के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर, एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
पुलिस की सुंदर पहल! टूटे परिवार को उजड़ने से बचाया
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार