Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में ट्रक-ट्रैक्टर जोरदार भिड़ंत , 9 श्रद्धालुओं की मौत, CM ने जताया दुख

खबर सार :-
Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में ट्रक-ट्रैक्टर जोरदार भिड़ंत , 9 श्रद्धालुओं की मौत, CM ने जताया दुख
खबर विस्तार : -

Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा सोमवार को खुर्जा में हुआ जब गोगाजी के श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर और एक कंटेनर ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Bulandshahr Road Accident: हादसे में 9 लोगों की मौत

बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि "रविवार-सोमवार की रात 2 बजे एक ट्रॉली और ट्रक की टक्कर की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि कासगंज जिले के लगभग 60 लोग किसी धार्मिक कार्य के लिए राजस्थान जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 घायलों को एएमयू में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। दो लोग आईसीयू में हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कई घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

सीएम योगी ने जताया दुख

बता दें कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है। इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई है। साथ ही, सभी घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

अन्य प्रमुख खबरें