Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा सोमवार को खुर्जा में हुआ जब गोगाजी के श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर और एक कंटेनर ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बताया कि "रविवार-सोमवार की रात 2 बजे एक ट्रॉली और ट्रक की टक्कर की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि कासगंज जिले के लगभग 60 लोग किसी धार्मिक कार्य के लिए राजस्थान जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 घायलों को एएमयू में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। दो लोग आईसीयू में हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कई घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है। इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई है। साथ ही, सभी घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
अन्य प्रमुख खबरें
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह
चाकसू: नीलकंठ चौराहे पर लगाया गया अस्थायी लोहे का द्वार बना खतरा
पीलीभीत: ग्राम पंचायत खरौंसा में विकास के नाम पर घोटाले के आरोप, कागजों में काम – ज़मीन पर सन्नाटा
DIG के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल ने किया पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, नवनिहालों का कराया अन्न प्राशन
जिलाधिकारी ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
ग्रामीण रोजगार पर संकट: सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी
प्लाईवुड शोरूम का पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जिला पंचायत सदस्य ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में बांटे कंबल, जरूरतमंदों के खिले चेहरे