हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

खबर सार :-
रजनी पब्लिक स्कूल ने बड़े उत्साह के साथ अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, नाटक और समूह गीत गाए। वहीं  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिया गया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
खबर विस्तार : -

बुलंदशहरः डिबाई चोपला में स्थित रजनी पब्लिक स्कूल का 44वां स्थापना दिवस सोमवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता NAPS नरोरा के ऑपरेशंस सुपरिटेंडेंट अमित कुमार अग्रवाल ने की, जो मुख्य अतिथि भी थे। 

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

अलीगढ़ के सीनियर सर्जन डॉ. पी. कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एरिया ऑफिसर प्रखर पांडे, नगर पालिका चेयरमैन अरुण कुमार सिंघल, टैक्स इंस्पेक्टर सरिता भाटिया और सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनिल गडोदिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि, माता-पिता और स्कूल स्टाफ ने संस्थापक, लेखिका, समाज सेविका और शिक्षाविद् डॉ. रजनी सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 

छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

छात्रों ने नृत्य, नाटक और समूह गीतों सहित एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करते हुए शैक्षिक प्रदर्शनियाँ भी लगाईं। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर रजनी पब्लिक स्कूल की संस्थापक, लेखिका, समाज सेविका और शिक्षाविद् डॉ. रजनी सिंह, प्रबंधक डॉ. जया बंसल और डॉ. अजय गर्ग, प्रिंसिपल डी.के. दीक्षित, डॉ. सुबोध कुमार, भूप्रकाश बजाज, उमेश वार्ष्णेय, माता-पिता और स्कूल स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, के.पी. सिंह चौहान, साजिद कुरैशी और आशीष वार्ष्णेय को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

अन्य प्रमुख खबरें