बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जहाँगीराबाद में आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विकसित भारत हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विषयों के माध्यम से विकसित भारत के स्वरूप को दर्शाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू वारियर (राष्ट्रीय सदस्य, भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश) रहीं। कार्यक्रम में शशि शर्मा (अभियान संयोजिका एवं जिलाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, बुलंदशहर), कल्पना वर्मा (अभियान संयोजिका, मीडिया प्रभारी, भाजपा महिला मोर्चा, बुलंदशहर), महाविद्यालय निदेशक शरद अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. शीनू चौधरी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3, स्वच्छ भारत, विकसित भारत, ऑपरेशन सिंदूर और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न विषयों पर चित्रकारी की। सीनियर वर्ग में साक्षी शर्मा ने प्रथम, साधना शर्मा ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय और सिमरन व हुरिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। जूनियर वर्ग में रजनी ने प्रथम, उन्नति ने द्वितीय, खुशी ने तृतीय और भव्या व मनीषा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू वारियर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपनी प्रतिभा दिखाने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। प्रधानमंत्री का महिलाओं के प्रति सम्मान महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। अभियान समन्वयक शशि शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि रास्ता चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो, अगर आप दृढ़ निश्चयी हैं, तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
अभियान की समन्वयक कल्पना वर्मा ने विजेता छात्राओं के साथ-साथ प्रतिभागी छात्राओं को भी बधाई दी। कॉलेज निदेशक शरद अग्रवाल ने इस सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत करवाई जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताओं का आकलन संभव है, वहीं प्राचार्या डॉ. शीनू चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद किया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
अन्य प्रमुख खबरें
Pilibhit News: मोहल्ला छोटा खुदा गंज की निधि शर्मा ने कोतवाली में दी न्याय की गुहार
कुड़वार: हिंदू सम्मेलन में गूंजा सनातन संस्कृति का उद्घोष, सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
अज्ञात वाहन ने तेंदुए के शावक को रौंदा, सड़क पार करते समय हुआ हादसा
झांसी में 97 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण, गरीबों को मिलेगा राशन और अन्य सुविधाएं
यूपी में खाद की कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त, अब लगेगा एनएसए
दिल्ली में प्रदूषण पर सरकार की सख्ती: ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम लागू, एनसीआर में हालात गंभीर
आवारा पशुओं से किसान व राहगीर परेशान 66 गौशाला होने के बाद भी रोड पर नजर आ रहे आवारा पशु
पीलीभीत में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर तक गिरीः कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
रिक्रूट आरक्षियों के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर दिया गया जोर
Pilibhit : पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई आयोजित की, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश
भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) की हुई महापंचायत, कई मुद्दों पर चर्चा
पीएसी का 78 वर्षों का गौरवशाली इतिहास: अनुशासन, शौर्य और समर्पण की मिसाल : सीएम योगी