धूमधाम से निकली महाकाली की शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

खबर सार :-
बुलंदशहर के डिबाई में महाकाली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामलीला के महामंत्री विनोद खन्ना और भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल टीआर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

धूमधाम से निकली महाकाली की शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
खबर विस्तार : -

बुलंदशहरः डिबाई रामलीला महोत्सव में महाकाली की शोभा यात्रा निकाली गई। 70 अखाड़ों के साथ शहर में महाकाली की शोभा यात्रा निकाली गई। नरौरा पब्लिक स्कूल की पूनम पाराशर और उनके पति मनोज पाराशर ने फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। पूनम पाराशर ने रामलीला कमेटी को 51000 रुपये का सहयोग दिया और मां काली की आरती भी की।

 अनाज मंडी से रामलीला मैदान तक निकली यात्रा

मां काली की शोभायात्रा अनाज मंडी गेट से शुरू होकर रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पेंट चौराहा, बड़ा बाजार, घंटाघर, आजाद पार्क, छोटी बजरिया, माहेश्वरी नगर चौक, दुर्गा प्रसाद होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर रामलीला महासचिव विनोद खन्ना, रामलीला महासचिव लाल महेश चंद्र गुप्ता, रामलीला महासचिव विनीत पालीवाल, रामलीला महासचिव जेपी भट्टे वाले, रामलीला कोषाध्यक्ष ओम लाल, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, पंकज ठाकुर, हरेंद्र कुमार गुप्ता, आलोक अग्रवाल, विनीत वार्ष्णेय, बालाजी फर्नीचर, रूप किशोर गुप्ता, बालाजी धर्म कांटा, गौरव गोयल, मयूर शू वाले, आशीष भोला, राकेश अग्रवाल, ललित वार्ष्णेय, अनिल गोस्वामी, बिट्टू जोगी, अमित पापा, मयंक वार्ष्णेय मौजूद रहे। 

इसके अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल टीआर, गगन मित्तल, उमेश पेप्सी, सोनू गुप्ता, तेल वाले, अनुभव गुप्ता, गोपाल बाबू, पार्षद राकेश वार्ष्णेय, डब्बू मामा, अभिलाष वार्ष्णेय, भोला दादा, धीरज वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, डेयरी वाले, वीरेंद्र जूते वाले, सचिन अग्रवाल, चाय वाले और प्रशासन के सर्कल अधिकारी। उपजिलाधिकारी शोभित कुमार, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह, कस्बा प्रभारी केके गौतम, इंस्पेक्टर पंकज चौधरी, इंस्पेक्टर अनिल, इंस्पेक्टर प्रवीण माथुर, इंस्पेक्टर विनय यादव आदि पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

अन्य प्रमुख खबरें