बुलंदशहरः डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बड़े उत्साह के साथ दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत खुदाड़िया ग्राम प्रधान प्रमोद मीणा और स्कूल प्रबंधक दीपक गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और मशाल प्रज्वलन के साथ हुई। ग्राम प्रधान ने बच्चों को खेल और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रभावशाली प्रेरक भाषण दिया। स्कूल प्रबंधक दीपक गुप्ता (युवराज) ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
संचालक शुभम शर्मा ने एक प्रेरक स्वागत भाषण दिया। पहले दिन नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने लक्ष्य दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च-पास्ट किया। शैक्षणिक प्रभारी रजनी यादव ने बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण अभ्यास के माध्यम से अनुशासन का महत्वपूर्ण संदेश दिया। लेखाकार लता चौधरी और रूही ने प्राथमिक विंग में सभी दौड़ों का सफलतापूर्वक संचालन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन को देखकर अतिथि और अभिभावक दंग रह गए।
महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों, कुशल परमार, निदेशक (बोफोर्स ग्रामर स्कूल), अनूपशहर एवं पुनीत जैन, निदेशक (सनरेज़ पब्लिक स्कूल), अनूपशहर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय समन्वयक शुभम शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक दीपक गुप्ता (युवराज) ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं प्रेरणादायी भाषण दिया।
समन्वयक शुभम शर्मा, अकादमी प्रभारी रजनी यादव, लेखाकार लता चौधरी की उपस्थिति में पीटी ड्रिल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो एवं विभिन्न ट्रैक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें अनुज देव, बृजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे। यशिका राजपूत ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रोनित गुप्ता ने खेल कमेंट्री की। साधना सिंह, ऋचा शर्मा, दीपिका मीना, डिम्पल शर्मा, खुशनुमा एवं अन्य सहयोगी स्टाफ ने खेल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में वॉलीबॉल में ब्लू हाउस, कबड्डी (लड़कों) में ग्रीन हाउस और कबड्डी (लड़कियों) में रेड हाउस विजयी रहा। छात्रों ने 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर और रिले दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल अंकों के आधार पर, ग्रे हाउस ने सबसे अधिक अंक और स्वर्ण पदक जीतकर समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। यह दो दिवसीय खेल महोत्सव विद्यालय की खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन था।
अन्य प्रमुख खबरें
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम