बुलंदशहरः डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बड़े उत्साह के साथ दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत खुदाड़िया ग्राम प्रधान प्रमोद मीणा और स्कूल प्रबंधक दीपक गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और मशाल प्रज्वलन के साथ हुई। ग्राम प्रधान ने बच्चों को खेल और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रभावशाली प्रेरक भाषण दिया। स्कूल प्रबंधक दीपक गुप्ता (युवराज) ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
संचालक शुभम शर्मा ने एक प्रेरक स्वागत भाषण दिया। पहले दिन नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने लक्ष्य दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च-पास्ट किया। शैक्षणिक प्रभारी रजनी यादव ने बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण अभ्यास के माध्यम से अनुशासन का महत्वपूर्ण संदेश दिया। लेखाकार लता चौधरी और रूही ने प्राथमिक विंग में सभी दौड़ों का सफलतापूर्वक संचालन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन को देखकर अतिथि और अभिभावक दंग रह गए।
महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों, कुशल परमार, निदेशक (बोफोर्स ग्रामर स्कूल), अनूपशहर एवं पुनीत जैन, निदेशक (सनरेज़ पब्लिक स्कूल), अनूपशहर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय समन्वयक शुभम शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक दीपक गुप्ता (युवराज) ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं प्रेरणादायी भाषण दिया।
समन्वयक शुभम शर्मा, अकादमी प्रभारी रजनी यादव, लेखाकार लता चौधरी की उपस्थिति में पीटी ड्रिल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो एवं विभिन्न ट्रैक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें अनुज देव, बृजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे। यशिका राजपूत ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रोनित गुप्ता ने खेल कमेंट्री की। साधना सिंह, ऋचा शर्मा, दीपिका मीना, डिम्पल शर्मा, खुशनुमा एवं अन्य सहयोगी स्टाफ ने खेल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में वॉलीबॉल में ब्लू हाउस, कबड्डी (लड़कों) में ग्रीन हाउस और कबड्डी (लड़कियों) में रेड हाउस विजयी रहा। छात्रों ने 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर और रिले दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल अंकों के आधार पर, ग्रे हाउस ने सबसे अधिक अंक और स्वर्ण पदक जीतकर समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। यह दो दिवसीय खेल महोत्सव विद्यालय की खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन था।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर
तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएँ, आमजन को मिला आश्वासन
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
9 सालों से लंबित समस्याओं पर फूटा लेखपाल संघ का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सोनभद्र, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन