डिबाई में श्रीराम की भव्य बारात का निकला शुभारंभ, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

खबर सार :-
डिबाई में श्रीराम की भव्य बारात अनाज मंडी से निकली, जिसमें ढोल-नगाड़े, झांकियां, घोड़ी-बग्गी सहित भव्य झलकियां रहीं। मुस्लिम समाज ने लड्डू व माला अर्पण कर भाईचारे का संदेश दिया। रामलीला कमेटी व पुलिस प्रशासन ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया।

डिबाई में श्रीराम की भव्य बारात का निकला शुभारंभ, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
खबर विस्तार : -

डिबाई (बुलंदशहर) : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात डिबाई नगर में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बड़े धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा सांस्कृतिक एकता, धार्मिक सौहार्द और पारंपरिक धरोहर का प्रतीक बनकर नगरवासियों के लिए अविस्मरणीय क्षण बन गई। 

शाम 6 बजे अनाज मंडी से बारात की शुरुआत समाजसेवी विजय कुमार भट्टे (बाँधोर) द्वारा फीता काटकर एवं भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की आरती उतारकर की गई। चारों भाई घोड़ों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकले।

बारात में शामिल थे:

ढोल-नगाड़े: खुर्जा से आए ढोल कलाकार
बैंड: सूरज बैंड, एवन बैंड डिबाई, चमन बैंड एटा
झांकियां: शंकर, हनुमान, राम मंदिर, खाटू श्याम, भूतों की झांकी (एटा से)
सवारी: ऊंट, घोड़ी, चार बग्गी
नाचने वाली कलाकारें: विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं

यात्रा मार्ग:शोभा यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड, महादेव चौराहा,पैंठ चौराहा,बड़ा बाजार, घंटाघर,पुलिस चौकी, छोटा बाजार, बोहरान चौक,चौक दुर्गा प्रसाद,मीना बाजार से होकर रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई।

बारात का मुस्लिम समाज द्वारा आजाद पार्क निकट पुलिस चौकी पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी ने एक कुंटल लड्डू व कोल्ड ड्रिंक के साथ आगंतुकों का अभिनंदन किया। मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य व्यक्तियों ने चारों भाइयों के स्वरूपों के गले में माला डालकर भाईचारे का संदेश दिया।

मुस्लिम समाज से उपस्थित प्रमुख लोग:  शफीकुर्रहमान,अफसर, इलियास भाई,अबरार,हाजी कदीम, सभासद जब्बार सैफी आदि मौजूद रहे। इनके अलावा अन्य संस्थाओं ने भी राम बारात का स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी ने  आजाद पार्क निकट पुलिस चौकी पर एक कैंप लगाकर राम बारात का एक कुंटल लड्डू व कोल्ड ड्रिंक आदि के साथ स्वागत किया। चारों भाई श्री राम, लक्ष्मण,भरत,शत्रुधन आदि भगवानों के  स्वरूप के गले में माला डालकर जोशीला स्वागत किया। 

रामलीला कमेटी से प्रमुख लोग:
अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, महामंत्री विनोद खन्ना, महेश गुप्ता, जे.पी. लोधी, डॉ. विनीत पालीवाल, सोनू गुप्ता, विनय गुप्ता, रूपकिशोर गुप्ता, विनीत वार्ष्णेय, मयूर वार्ष्णेय, वीरेंद्र वार्ष्णेय आदि।

पुलिस व्यवस्था:
क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार, प्रभारी निरीक्षक रविरतन सिंह और चौकी इंचार्ज के.के. गौतम ने मय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा।

बारात के साथ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल व महामंत्री विनोद खन्ना, महेश गुप्ता, जे.पी. लोधी, डॉक्टर विनीत पालीवाल के अलावा सोनू गुप्ता, विनय गुप्ता, रूपकिशोर गुप्ता,विनीत वार्ष्णेय,मयूर वार्ष्णेय,वीरेंद्र वार्ष्णेय आदि मोजूद रहे। पुलिस व्यवस्था की कमान क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार व प्रभारी निरीक्षक रविरतन सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज के.के. गौतम ने मय पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा में अलर्ट दिखाई दिए।

 

अन्य प्रमुख खबरें