BSP Mayawati Rally: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक में एक विशाल रैली की। इस महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। जबकि योगी सरकार की जमकर तारीफ की। मायावती की इस रैली को न सिर्फ श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में बल्कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।
रमाबाई अंबेडकर मैदान आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, भाजपा और सपा जैसी जातिवादी पार्टियों ने मिलकर उनकी पार्टी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचने से रोकने की साजिश रची। इन पार्टियों ने न केवल बसपा को राजनीतिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की, बल्कि घटिया लोगों को खरीदकर दलित वोटों को बांटने की भी साजिश रची। मायावती ने कहा कि जब 2007 में उत्तर प्रदेश में बसपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, तो इन जातिवादी पार्टियों के चेहरे बेनकाब हो गए।
उन्होंने कहा, कांग्रेस, भाजपा और सपा ने मिलकर BSP को केंद्र की सत्ता तक पहुंचने से रोकने की साजिश रची। बाकी कसर ईवीएम ने पूरी कर दी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने बैलेट पेपर की जगह ईवीएम का इस्तेमाल करके लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ की है, जबकि बैलेट पेपर से भी चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराए जा सकते हैं।
अपने संबोधन में, बसपा प्रमुख ने सबसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने देश के संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों का अपमान किया है। मायावती ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "कांग्रेस ने कभी भी डॉ. अंबेडकर और दलित समाज का सच्चा सम्मान नहीं किया। आज वही कांग्रेसी नेता संविधान की प्रति लेकर नाटक कर रहे हैं।"
Mayawati ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में दलितों और पिछड़ों का उत्पीड़न हुआ। मायावती ने कहा, "सपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। गुंडों और असामाजिक तत्वों को संरक्षण मिला हुआ था। राज्य में भय और अराजकता का माहौल था।" मायावती ने कहा "मैंने अभी अखिलेश यादव को यह कहते सुना कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वे कांशीराम के नाम पर एक स्मारक बनवाएंगे। लेकिन उन्होंने सत्ता में रहते हुए ऐसा क्यों नहीं किया? उन्हें बसपा नेताओं और दलित संतों की याद तभी आती है जब वे सत्ता से बाहर होते हैं। सत्ता में आते ही वे सब कुछ भूल जाते हैं।"
मायावती ने फिर आरोप लगाया कि जैसे-जैसे बसपा सरकार मजबूत होती गई, कांग्रेस और भाजपा की केंद्र सरकारों ने सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करके उसकी छवि खराब करने की कोशिश की। बसपा का मनोबल तोड़ने के लिए उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और न्याय के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी चाहे कितनी भी साज़िशें रच लें, बसपा आंदोलन न कभी झुका है और न कभी झुकेगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "हम मौजूदा सरकार के आभारी हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी सरकार के विपरीत, इस स्थल पर आने वाले लोगों से एकत्रित धन को वर्तमान भाजपा सरकार ने दबाया नहीं है... जब हम सत्ता में थे और यह स्मारक स्थल बनाया गया था, तो हमने इसे देखने के इच्छुक लोगों के लिए टिकट उपलब्ध कराने का फैसला किया था, और इससे प्राप्त राजस्व का उपयोग अन्य चीजों के लिए नहीं, बल्कि लखनऊ में बने पार्कों और अन्य स्मारक स्थलों के रखरखाव के लिए किया जाएगा।
गौरतलब है कि रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में सुरक्षा के लिए एक हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जबकि ट्रैफ़िक पुलिस ने वैकल्पिक रास्ते भी तय किए थे। रैली में राज्य भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बसपा संगठन ने लगभग पाँच लाख लोगों के जुटने का दावा किया। इस रैली को न सिर्फ़ श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में, बल्कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
विधायक लम्भुआ ने यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का किया उद्घाटन
मिशन शक्ति 5 : आयोजित हुआ कार्यक्रम, महिलाओं को किया गया जागरूक
प्राइवेट स्कूल पर मनमानी का गंभीर आरोप, अभिभावकों ने काटा हंगामा
काम न होने से बैंक के चक्कर मार रहे खाताधारक, चेयरमैन से की शिकायत
परिवार परामर्श केंद्र में सुलझाए गए विवाद, 16 मामलों की हुई सुनवाई
जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान, बांटी गई अध्ययन सामग्री
आज़म ख़ान का घर खरीदने को तैयार हुए फरहत अली ख़ान, सरकार को देने का किया बड़ा ऐलान
Kanpur Scooty Blast : कानपुर स्कूटी ब्लास्ट में चौंकाने वाला खुलासा, विस्फोट का CCTV आया सामने
खाद की समस्या जूझ रहे किसान, मौके पर पहुँचे विधायक
संत प्रेमानंद जी महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ, आश्रम ने एडवाइजरी जारी कर अफवाहों का किया खंडन
रामपुर में मिशन शक्ति फेज- 5 के विशेष अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
यूपी सरकार का उद्योगों के साथ हरियाली पर फोकस, पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनेगा पीएम मित्र पार्क