Nitish Kumar Hijab Vivad: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने से जुड़े विवाद को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री को पछतावा ज़ाहिर करना चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए। उन्होंने बहराइच पुलिस परेड और विधानसभा और संसद के शीतकालीन सत्र पर भी टिप्पणी की।
BSP प्रमुख ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बाँट रहे थे, एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की घटना, सुलझने के बजाय, मंत्रियों और अन्य लोगों के बयानों के कारण एक बड़े विवाद में बदल रही है। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। चूंकि यह मामला साफ तौर पर महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा से जुड़ा है, इसलिए मुख्यमंत्री के सीधे दखल से अब तक इसे सुलझा लिया जाना चाहिए था, खासकर जब इसी तरह की घटनाएँ दूसरी जगहों से भी सामने आ रही हैं। बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री इस घटना को सही नज़रिए से देखें और इसके लिए पछतावा ज़ाहिर करें।
मायावती ने बहराइच की घटना पर भी सवाल उठाए, जहां एक पुलिस परेड के दौरान एक धार्मिक उपदेशक को सलामी दी गई थी। मायावती ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िला पुलिस भी एक पुलिस परेड के दौरान तय नियमों से हटकर एक धार्मिक उपदेशक को सलामी देने के कारण विवादों में घिर गई है। पुलिस परेड और सलामी की अपनी परंपराएं, नियम, मर्यादा, अनुशासन और पवित्रता होती है, जिससे किसी भी हालत में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। यह अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख ने इस घटना का संज्ञान लिया है और ज़िला पुलिस प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा है।
BSP प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को भी जनहित के मुद्दों से भटका हुआ बताया। उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के 19 दिसंबर को शुरू हुए छोटे शीतकालीन सत्र की बात है, तो यह सत्र भी पिछले सत्रों की तरह, जनहित और कल्याण के मुद्दों पर ध्यान न देने के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवादों में फंसा रहा। बेहतर होता कि सरकार किसानों की खाद की समस्या और जनहित व कल्याण के अन्य मुद्दों को गंभीरता से लेती और विधानसभा में उनके लिए जवाबदेह होती। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। इसके अलावा, मायावती ने मांग की कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए एक लंबी अवधि की नीति अपनाए।
अन्य प्रमुख खबरें
रायपुर पंचायत में घोटाले की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
शीतलहर में प्रशासन की मानवीय पहल, सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
अखिल भारत हिन्दू महासभा बीसलपुर की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन
बिहार के 6 मजदूरों की नागपुर हादसे में मौत, CM नीतीश ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
घर-घर जाकर लोगों का हाल पूछते हैं जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह तोमर
गोली कांड में एक युवक की मौत, महिला घायल, जांच में जुटी पुलिस
यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती
पीलीभीत के रामनगरिया में अधूरा श्मशान घाटः ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए परेशान
Gorakhpur News: कड़ाके की ठंड में CM योगी का जनता दर्शन, 200 से ज्यादा लोगों की सुनी समस्याएं
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने फर्जी टिकटों पर रेलवे सख्त, झांसी मंडल में बढ़ी हाईटेक जांच
यूपी में महिला अपराधों में बड़ी गिरावट, दुष्कर्म के मामलों में 34 प्रतिशत की कमी
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
बलिदान दिवस के अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में काव्य संध्या का हुआ आयोजन