Nitin Nabin Patna Visit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट बनने के बाद, बांकीपुर MLA नितिन नबीन मंगलवार को दो दिन के दौरे पर पहली बार पटना पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली से पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। नितिन नबीन पटना एयरपोर्ट से रथ पर सवार होकर निकले, जिससे उनके बड़े रोड शो की शुरुआत हुई।
पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और BJP के स्टेट प्रेसिडेंट संजय सरावगी समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही BJP कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे के साथ नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट नितिन नबीन का स्वागत किया। इसके बाद नितिन नबीन एक खुली गाड़ी में सवार हुए और उनका रोड शो शुरू हुआ। गाड़ी में डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और BJP के स्टेट प्रेसिडेंट संजय सरावगी भी मौजूद थे।
रोड शो के दौरान "भारत माता की जय" के नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन नबीन के सपोर्ट में नारे लगे। रोड शो में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। समर्थकों में जोश साफ दिख रहा था। हालात इतने खराब हो गए कि करीब पांच मिनट तक रथ एयरपोर्ट गेट से आगे नहीं बढ़ सका। सुरक्षा घेरे के बावजूद पुलिस और प्रशासन को भीड़ को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नितिन नबीन के स्वागत को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। हाथी, ऊंट और घोड़े रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। पारंपरिक कपड़े पहनी महिलाओं ने भोजपुरी गाने "जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गईल" पर डांस करके उत्साह बढ़ाया। जगह-जगह फूलों की बारिश और वेलकम गेट लगाए गए थे, जिससे रोड शो किसी बड़े राजनीतिक जश्न जैसा लग रहा था। लोग अपने नेता की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। सुरक्षा बल लगातार भीड़ को कंट्रोल करने और रथ का रास्ता साफ रखने में लगे हुए थे। नितिन नबीन का रथ फिर एयरपोर्ट मोड़ से नेहरू पथ की ओर बढ़ा। पूरे रास्ते में BJP कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने नितिन नबीन की नई जिम्मेदारी को लेकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। उन्होंने कहा, "नितिन नबीन को सिर्फ यह पद नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बिहार BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने में पूरी ताकत से योगदान देगी।" उन्होंने आगे कहा कि संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
पूरनपुर मंडी परिसर में किसानों का जोरदार प्रदर्शन, मंडी सचिव का पुतला दहन
उन्नाव रेप केस में बड़ा मोड़: कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत, उम्रकैद की सजा पर रोक
मिशन शक्ति–5.0 के तहत चला मुजफ्फरनगर पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान
पूरनपुर में खुलेआम चल रहा अवैध मिट्टी खनन, पुलिस-प्रशासन की चुप्पी से बढ़े हौसले
UP Weather Update : घना कोहरा और कड़ाके की ठंड...यूपी में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें लखनऊ का हाल
अजमल कसाब से सीधे टक्कर लेने वाले आईपीएस सदानंद दाते की महाराष्ट्र वापसी, एसीसी ने दी मंजूरी
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में तेज़ी से कार्ड बनाने के निर्देश
Pilibhit Police ने किया टप्पेबाज गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
विधानसभा से सोशल मीडिया तक सियासी घमासान, योगी के ‘दो नमूने’ वाले बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी रोड निर्माण का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली राम लला की शोभा यात्रा, शाहजहांपुर में भक्तिमय हुआ माहौल
रुदावल में नियमों को रौंदते क्रेशर, मजदूरों की सांसों पर संकट