Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पछुआ हवाओं और कोहरे के कारण बिहार के ज़्यादातर जिलों में शीतलहर की स्थित बनी हुई है। बढ़ती ठंड के चलते राजधानी पटना में 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में पटना जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 दिसंबर, 2025 तक 8वीं क्लास तक की पढ़ाई पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश 27 दिसंबर (शनिवार) से 30 दिसंबर तक लागू रहेगा।
आदेश में साफ किया गया है कि मौजूदा कम तापमान का बच्चों के स्वास्थ्य और सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए, यह कदम भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत उठाया गया है। 9वीं और उससे ऊपर की क्लासें सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच उचित सावधानियों के साथ चलाई जा सकती हैं। हालांकि, प्री-बोर्ड या बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष क्लासों और परीक्षाओं को इस पाबंदी से छूट दी गई है। स्कूल मैनेजमेंट को अपनी पढ़ाई की गतिविधियों को फिर से तय करने और आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। यह फैसला पिछले आदेशों का ही अगला कदम है, जिसमें दिसंबर के मध्य से स्कूल के समय में बदलाव किया गया था या आंशिक रूप से स्कूल बंद किए गए थे।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच गिर गया है। वहीं घने कोहरे के कारण विज़िबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, और 29-30 दिसंबर तक ठंड से ज़्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
पटना के अलावा, गया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, लखीसराय और सासाराम सहित कई ज़िलों में भी 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं या उनके समय में बदलाव किया गया है। प्रशासन का मानना है कि छोटे बच्चे ठंड के मौसम के असर के प्रति सबसे ज़्यादा संवेदनशील होते हैं, और इसलिए उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। माता-पिता से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और उन्हें बिना वजह बाहर ले जाने से बचें।
अन्य प्रमुख खबरें
मिशन शक्ति फेज–5.0: सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए चला जागरूकता अभियान
शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट कॉल’ का हुआ विमोचन, पुलिस अधीक्षक ने दी इसके बारे में जानकारी
Lucknow: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन, यूनुस का फूंका पुतला
Chhapra News: परिवार के लिए काल बनी अंगीठी...चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
साहिबजादों की शहादत की याद में राजकीय चिकित्सालय में सेवा कार्यक्रम आयोजित
SIR खत्म होने के बाद 2.21 लाख मतदाताओं का नाम कटना तय
बढ़ती ठंड को देखत हुए जिलाधिकारी के निर्देश, 24 घंटे जलते रहे अलाव
वीर बाल दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन, फैलाई गई जागरूकता
आरएसएस के सौ वर्ष, हिंदू गौरव का उत्सवः दिनेश सिंह
समाजसेवियों की सुंदर पहल, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
6 से अधिक स्कूली बच्चे पाए जाने पर ई रिक्शा होगा सीजः जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न