Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोर ग्रुप की एक अहम बैठक होगी। यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी कोर ग्रुप के प्रमुख सदस्य मौजूद रहेंगे। यह उच्च स्तरीय बैठक शनिवार को पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक का मुख्य एजेंडा राजग फॉर्मूले के तहत पार्टी को आवंटित सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देना है।
बिहार भाजपा की चुनाव समिति ने संभावित उम्मीदवारों का एक पैनल केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। यह सूची न केवल भाजपा की, बल्कि एनडीए की संयुक्त सूची का भी प्रतिनिधित्व कर सकती है।
जिन 41 BJP उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं, उनमें बेतिया से रेणु देवी, हरिसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, लौरिया से विनय बिहारी, चनपटिया से उमाकांत सिंह, गोविंदगंज से सुनील मणि तिवारी, पिपरा से श्याम बाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका से पवन जायसवाल, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, रीगा से मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा (सु) से अनिल राम और परिहार से गायत्री देवी शामिल हैं।
उधर सीट बंटवारे की घोषणा से पहले एनडीए के सहयोगी दल नरम रुख अपना रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले 40 सीटों की मांग की थी। हालांकि, भाजपा और चिराग पासवान के बीच 25 से 26 सीटों पर सहमति बनने की संभावना है। चिराग ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा, "जब मेरे प्रधानमंत्री मौजूद हैं, तो मुझे चिंता करने की कोई बात नहीं है।"
गौरतलब है कि लोजपा (रामविलास), जिसने 2020 का चुनाव एनडीए के साथ नहीं लड़ा था, अब फिर से गठबंधन में शामिल हो रही है। ऐसी भी चर्चा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, जिनकी पार्टी ने 2020 में लड़ी गई सात सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी, इस बार 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। हालाँकि, इस मांग को पूरी तरह से पूरा किया जाएगा या नहीं, इस पर अनिश्चितता बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप के बाद चिराग पासवान और मांझी दोनों अंतिम फॉर्मूले को स्वीकार कर सकते हैं।
गौरतबल है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जबकि नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अब तक सीट बंटवारे का एलान नहीं हुआ है।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश
सर्दी के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर, एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
पुलिस की सुंदर पहल! टूटे परिवार को उजड़ने से बचाया
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार