PM Modi Sitamarhi Rally: बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है। पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई। अब दूसरे चरण का सियासी घमासान जारी है। इस बीच सीतामढ़ी में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार ने असाधारण प्रदर्शन किया है। "जंगलराज के समर्थकों को पहले चरण में 65 वोल्ट का झटका लगा है। यह चर्चा जोरों पर है कि बिहार के युवाओं ने विकास को चुना है, एनडीए को चुना है।"
बिहार की बहनों और बेटियों ने भी एनडीए की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि आज सीतामढ़ी में जो माहौल हम देख रहे हैं, वह दिल को छू लेने वाला है। यह माहौल यह संदेश भी देता है: "हमें 'कट्टा' सरकार नहीं, बल्कि एक बार फिर एनडीए सरकार चाहिए।" उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अच्छे-अच्छों की नींद उड़ा दी है। यही जनता की ताकत है। मैं माता सीता की इस पावन धरती पर आया हूं, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। मुझे 5-6 साल पहले का यह दिन याद है।
8 नवंबर 2019 का दिन था, जब मैं माता सीता की इस धरती पर आया था। अगले दिन मुझे पंजाब में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए रवाना होना था। उसी दिन अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आना था। मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि माता सीता के आशीर्वाद से फैसला रामलला के पक्ष में हो। माता सीता की धरती पर जब प्रार्थना की जाती है, तो वह कभी निष्फल नहीं होती। और ठीक वैसा ही हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज मैं माता सीता की इस पावन धरती पर आया हूं और आपका आशीर्वाद ले रहा हूं। इतने उत्साही लोगों के बीच उन दिनों की याद आना स्वाभाविक है। माता सीता के आशीर्वाद से ही बिहार एक विकसित राज्य बनेगा। यह चुनाव आने वाले वर्षों में बिहार के बच्चों का और आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा।" इसलिए यह चुनाव इतना महत्वपूर्ण है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजद बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, यह उसके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ़ दिखाई देता है। इन जंगलराज वालों के गीतों और नारों को सुनिए। आप दंग रह जाएँगे कि वे क्या सोचते हैं और क्या कहते हैं। मासूम बच्चों को राजद के मंचों पर यह कहलवाया जा रहा है कि वे गैंगस्टर बनना चाहते हैं। बिहार का बच्चा अब गैंगस्टर नहीं बन सकता; हमारा बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, जज बनेगा।"
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जंगलराज का मतलब हिंसा, क्रूरता, कटुता, बदतमीजी और भ्रष्टाचार है। ये बदतमीजी से भरे लोग हैं, ये कुशासन चाहते हैं। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं ने बिहार को सामाजिक न्याय और विकास का वादा किया था, लेकिन जंगलराज के आगमन के साथ ही बिहार में तबाही का दौर शुरू हो गया। आरजेडी ने बिहार में विकास के पूरे माहौल को नष्ट कर दिया।"
अन्य प्रमुख खबरें
विशाल जनसभा का हुआ आयोजन, डॉ. संजय निषाद ने किया शक्ति प्रदर्शन
महिला कांग्रेस की बैठक: वोटर लिस्ट पर नजर रखने का आह्वान
Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
महिला ने दर्ज कराया शहर कोतवाल ओमकार सिंह के खिलाफ मुकदमा
धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक कर की समीक्षा, दिए निर्देश
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, श्रेष्ठ कार्यों को मिली सराहना
Jhansi News : नई झांसी विकसित होगी एक छोटे शहर की तरह,होंगी चौड़ी सड़क, स्कूल एवं पार्क
पारा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, लाखों की चोरी, डीवीआर भी उड़ाया
Bihar Elections 2025: पूर्णिया में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
वंदे मातरम् की गूंज से गूंजा पुलिस लाइन परिसर, एक स्वर में गाया राष्ट्रगीत
राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन आयोजित
सूचना के अधिकार के नियमों का हो रहा उल्लंघनः एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार
Azam Khan Meets Akhilesh Yadav : बेटे अब्दुल्लाह की फिक्र आजम को ले आई अखिलेश के पास?