Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा। शाम 5 बजे के बाद से कोई भी उम्मीदवार रैली या रोड शो नहीं कर सकेगा। पहले चरण के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नेता लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। उम्मीदवार अपने पक्ष में वोटरों को जुटाने में व्यस्त हैं।
मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिन यानी बिहार में NDA और INDIA के दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले, NDA और INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेता मैदान में पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रहे हैं। NDA की तरफ से, पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार में 'मेरा बूथ, सबसे मज़बूत' पहल के तहत महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई जनसभाएं करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गया में रोड शो और सभा करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी आज बड़हिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अध्यक्ष चिराग पासवान और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
दूसरी ओर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आज दो रैलियां होनी हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी बिहार में ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव आज एक दर्जन से ज़्यादा रैलियों में हिस्सा लेंगे और महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। महागठबंधन के नेता पहले चरण की वोटिंग से पहले अपनी सीट-वाइज़ रणनीतियों को फाइनल करने में बिज़ी हैं।
पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 121 सीटों पर पहले चरण में कुल 3,75,13,302 वोटर वोट डालने के लिए योग्य हैं। इनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं, 1,906 सर्विस वोटर, 3,22,077 दिव्यांग वोटर, 100 साल से ज़्यादा उम्र के 6,736 वोटर और 758 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। पहले चरण में 122 महिला और 1192 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं।
पहले चरण में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होगा, उनमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हैं। इस चरण में 15 मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला होगा। इनके अलावा, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, मदन सहनी, विजय कुमार चौधरी, नितिन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, संजय सरावगी, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू, डॉ. सुनील कुमार, जीवेश कुमार साथ ही बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव, राम कृपाल यादव, श्याम रजक, अनंत सिंह, अमरेंद्र पांडे, हरिनारायण सिंह, उमेश कुशवाहा और श्रेयसी सिंह जैसे कई अन्य प्रमुख नेताओं का भविष्य भी 6 नवंबर को वोटर तय करेंगे।
चुनाव आयोग ने पहले चरण में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 121 जनरल, 18 पुलिस और 33 खर्च ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए हैं। पहले चरण के लिए कुल 45,324 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण इलाकों में और 8,608 शहरी इलाकों में हैं। 926 बूथ महिलाओं द्वारा मैनेज किए जाएंगे, और 107 बूथ दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा चलाए जाएंगे। 320 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। औसतन, हर पोलिंग बूथ पर 827 वोटर वोट डालेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से की गई अपील
ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पाटोत्सव मेले का भव्य कीर्तन के साथ चौथे दिन हुआ समापन, उमड़ा जनसैलाब
जिले भर में चला नशामुक्ति अभियान, युवाओं ने ली नशा मुक्त जीवन की शपथ
तेज प्रताप यादव का महागठबंधन पर तीखा हमला, बोले-“तेजस्वी बच्चे हैं, चुनाव बाद झुनझुना थमा देंगे”
नाबालिग लड़कियों और बच्चों की बढ़ती परेशानी, बाल कल्याण समिति ने उठाए कदम
Bihar Elections 2025: पहले चरण की हाई प्रोफाइल सीटों पर दिग्गज नेताओं का सियासी मुकाबला
मिशन शक्ति अभियान: कॉलेज में साइबर अपराध पर व्याख्यान का किया गया आयोजन
Yogi Adityanath : यूपी में पुलिसकर्मियों को रील बनाने से रोका, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत
लखनऊ में यातायात माह 2025 का शुभारंभ, 'सुगम रास्ते सुरक्षित यात्रा' थीम के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश
राजस्थान पर मौत की छायाः एक महीने में दर्जनों सड़क हादसे, थमने का नाम नहीं ले रही त्रासदी
इस मामले में रामपुर को लगातार 14वीं बार मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को बधाई
रामपुर में नए आपराधिक कानूनों को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान