लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को बाराबंकी जिले के खासपरिया गाँव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से देश की राजनीति और सत्ता की परिभाषा ही बदल गई है। अपने दौरे की शुरुआत भूपेंद्र सिंह चौधरी ने खासपरिया गाँव स्थित मट्ठेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद प्राप्त कर की। इसके बाद उन्होंने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। गाँव में बूथ संख्या 212 और 213 की समितियों के साथ उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। मंदिर परिसर में आयोजित चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएँ सुनीं और सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं।
चौपाल में श्री चौधरी ने कहा कि मोदी और योगी सरकारों ने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को नई पहचान दी है। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और विन्ध्याचल कॉरिडोर जैसी योजनाओं को सनातन संस्कृति के नवजागरण के प्रतीक के रूप में गिनाया। उन्होंने कहा कि आज कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की जाती है, जो भारतीय संस्कृति के सम्मान का प्रतीक है। आगामी महाकुंभ को उन्होंने करोड़ों सनातनियों की एकता का प्रतीक और ऐतिहासिक आयोजन बताया। श्री चौधरी ने कांग्रेस, वाम दलों और समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों की विचारधारा विदेशी है और ये सदैव दंगाइयों और आतंकवादियों का समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दल संविधान को कमजोर करने और आतंक, माफिया तथा दंगों के ज़रिए अपने एजेंडे को लागू करने की कोशिश करते हैं, जिससे जनता का मनोबल टूटे। उन्होंने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस आतंकवादियों और दंगाइयों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कोशिश कर रही हैं, जबकि मोदी-योगी सरकार ने इनके मनोबल को पूरी तरह कुचल दिया है। उन्होंने सपा को परिवारवाद की राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि उसका पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा एक छलावा है, जबकि भाजपा सामाजिक समरसता और भाईचारे की पक्षधर है।
श्री चौधरी ने कहा कि "सबका साथ, सबका विकास" के मंत्र के तहत भाजपा सरकार ने बिजली, सड़क, सुरक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिनके चलते हाल के वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक बिना भेदभाव पहुँच रहा है। खासपरिया गाँव के ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से हुए लाभ की अपनी कहानियाँ साझा कीं और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद श्री चौधरी ने स्थानीय बूथ समितियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि इनका लाभ जन-जन तक पहुँच सके।
अन्य प्रमुख खबरें
Mumbai Rains: भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल, स्कूल-कॉलेज बंद, रेड अलर्ट जारी
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया