रेगर समाज दड़वाड़िया परिवार कुल देवी मंदिर की पूर्णाहुति एवं कलश स्थापना हुई संपन्न

खबर सार : -
ददवाड़िया परिवारों द्वारा कुलदेवी माता का विशाल मंदिर बनवाया गया है। जहां संत राजमल महाराज की अध्यक्षता में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की गई।

खबर विस्तार : -

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के फुलिया कलां में रेगर समाज के समस्त ददवाड़िया परिवारों द्वारा तालाब के किनारे कुलदेवी माता का विशाल मंदिर का निर्माण करवाया गया। 3 मई 2025 की रात्रि को मंदिर परिसर में अंटाली निवासी संत राजमल महाराज की अध्यक्षता में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया।

सभी से सहयोग करने की अपील

जिसमें संत नानूराम महाराज फुलिया कला, शंकर महाराज देवलिया कला, भागू राम बरसानी, मदन लाल राहड़, फूलचंद देवली, भेरूलाल, शंकर लाल फुलिया कला, गरीबदास सरवाड़, आनंदी राम सांगरिया, सुखदेव कालियास, रामलाल शकरगढ़ आदि संतों ने समयानुसार गुरु महिमा, सत्संग महिमा, भक्ति महिमा व चेतावनी के भजन व प्रवचन प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि देवी-देवताओं के मंदिर निर्माण के साथ-साथ हमें शिक्षा के मंदिर में भी आर्थिक सहयोग करना चाहिए। ताकि समाज के बालक-बालिकाएं पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। वे रोजगार प्राप्त कर अपना, अपने परिवार, माता-पिता, समाज, गांव और देश का नाम रोशन कर सकें।

अन्य प्रमुख खबरें