भीलवाड़ाः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि प्रशासन गरीब व वंचित वर्ग के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक पात्र नागरिक को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
राज्यपाल बागड़े ने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करवाकर आवास उपलब्ध करवाए जाएं। साथ ही गर्मी से राहत व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 'हरियालो राजस्थान अभियान' में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण किया जाए तथा पूर्व में रोपे गए पौधों का रेंडम सर्वे करवाकर जीवित पौधों की संख्या सुनिश्चित की जाए।
राज्यपाल ने ग्रामीण विकास की ओर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि जिन गांवों में सड़कों का डामरीकरण नहीं हुआ है, वहां सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अथवा अन्य बजट मद से सड़कें बनवाई जाएं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। राज्यपाल ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिले के प्रत्येक ग्रामीण घर में शुद्ध पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की प्राथमिक योजनाओं में से एक है और इसकी शत-प्रतिशत सफलता जरूरी है। शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्यपाल बागड़े ने शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के विकास की नींव है। जिन स्कूलों में नामांकन कम है, वहां परिजनों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराकर नामांकन बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि किसान, दुग्ध उत्पादक, स्ट्रीट वेंडर, मजदूर सहित ऐसे सभी पात्र व्यक्ति जो अभी भी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय से योजनाओं की पहुंच बढ़ाई जाए ताकि कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
राज्यपाल बागड़े ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक गांव में नल कनेक्शन और बिजली आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि कोई भी व्यक्ति इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। बैठक की शुरुआत में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने राज्यपाल बागड़े को पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस प्रतीकात्मक उपहार के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
जिला कलक्टर संधू ने राज्यपाल को जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक परिदृश्य के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, प्रतिभा देवतिया सहित जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की