रुदावलः विश्व मृदा संरक्षण दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नगला तुला में विविध शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को मिट्टी संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद गुर्जर ने की।
प्रधानाचार्य गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष विश्व मृदा संरक्षण दिवस की थीम “स्वस्थ शहरों की नींव—स्वस्थ मिट्टी” निर्धारित की गई है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी मानव जीवन और पर्यावरण का मूल आधार है। यदि मिट्टी स्वस्थ रहेगी, तभी खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ पर्यावरण और स्थायी विकास संभव है। उन्होंने मृदा क्षरण के प्रमुख कारणों—जैसे अंधाधुंध खेती, रासायनिक खादों का अत्यधिक उपयोग, कटाव, वनों की कटाई और जल प्रदूषण—के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने मृदा संरक्षण के उपायों में जैविक खेती, वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन, फसल चक्र, मल्चिंग जैसी तकनीकों पर भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि मृदा संरक्षण केवल सरकार या वैज्ञानिकों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मिट्टी को बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करे। इसी दिशा में जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने मृदा संरक्षण पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। वहीं कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मिट्टी बचाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला। बच्चों ने विभिन्न स्लोगन, चित्रों और विचारों के माध्यम से मिट्टी के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता को बेहद सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक योगेश कुमार, बीर बहादुर सिंह, सोमदत्त, रामेश्वरी, कविता शर्मा, जागृति गर्ग, लोकेश कुमार, प्रेम सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों में मृदा संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ी।
अन्य प्रमुख खबरें
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी
बाल विवाह उन्मूलन के लिए अयोध्या में '100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान' की शुरुआत
विधवा माँ की चीख अनसुनी! गवाहों को खुलेआम हत्या की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
SIR पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- कितना हुआ सर्वे, आज ही जारी हो आंकड़ा
डीएम ने ठंड को लेकर रोडवेज़ रैन बसेरा का किया निरीक्षण, देखे इंतजाम
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नगरपालिका के कर्मचारी पर आरोप!
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मंडल में डिटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू, उच्च अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद