पति के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची गर्भवती, अचानक बिगड़ी तबियत

खबर सार :-
पति की प्रताड़ना से तंग आकर गर्भवती महिला एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे पुलिस वाहन से उसके घर ले जाया गया।

पति के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची गर्भवती, अचानक बिगड़ी तबियत
खबर विस्तार : -

 

 

भरतपुरः भरतपुर के एसपी कार्यालय में अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे पुलिस वाहन में उसके घर पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती महिला ने हाल ही में ऑपरेशन से बच्चे को जन्म देने के बाद अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए शिकायत पत्र दिया है।

गर्भवती महिला द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि उसका पति उसे परेशान करता है और उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज भी करता है, जिसके कारण वह अपने स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है।

गर्भवती महिला ने बताया है कि हाल ही में उसने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया है और ऑपरेशन के कारण डॉक्टरों ने उसे बिस्तर पर आराम करने की सख्त सलाह भी दी है, लेकिन उसके पति की प्रताड़ना, मारपीट व गाली-गलौज के कारण उसका स्वास्थ्य व सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी कार्यालय द्वारा मामले की जांच करने व गर्भवती महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद गर्भवती महिला को पुलिस वाहन में उसके घर पहुंचाया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें