रुदावल (भरतपुर)। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुदावल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैंड स्टोन से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर चार ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सघन निगरानी और योजनाबद्ध तरीके से की गई।
रुदावल थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी कैलाश चंद विश्नोई एवं भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगन्त आनंद द्वारा जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत एवं वृत्ताधिकारी नीरज भारद्वाज के सुपरविजन में चार विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध खनन कर परिवहन की जा रही सैंड स्टोन से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार ट्रैक्टर चालकों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में महेश लोधा निवासी लखनपुर, राजेंद्र गुसांईं निवासी नगला गुसांईं, धारासिंह लोधा निवासी लखनपुर तथा वीरीसिंह कुशवाहा निवासी खेड़ाठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं की सक्रियता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों द्वारा भी अवैध खनन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान और नियमों की खुलेआम अवहेलना की जानकारी दी जा रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाकर यह कार्रवाई की।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बंशी पहाड़पुर क्षेत्र से अवैध रूप से सैंड स्टोन का खनन कर उसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को थाने में खड़ा करवाया है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच एवं विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन
UP Cabinet: GCC पॉलिसी 2024 की SOP-2025 को मिली मंजूरी
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा में सेंध, परिसर में घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा
UP SIR Draft Voter List: यूपी में जारी हुई एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट, 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे
डिजिटल निवेश के नाम पर 850 करोड़ की ठगी: फाल्कन ग्रुप का एमडी अमर दीप गिरफ्तार
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने की बैठक, शाखा प्रभारियों को दिए निर्देश
चंदौलीः मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ दरोगा की दर्दनाक मौत
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार
प्रयागराज में भूमि विवाद में पिता, बहन और भांजी की हत्या, कुएं में फेंके शव
सोहावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम-एसएसपी ने सुनीं 152 फरियादें
अयोध्या नाबालिग हत्या मामला : पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवार को दी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
सीजीएसटी रिश्वत कांड: झांसी के गिरफ्तार अधिकारी के बैंक लॉकर से बरामद हुए एक करोड़ के जेवरात और नगदी
School Closed: यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल