भरतपुर की भुसावर पुलिस ने 3 और हलेना पुलिस ने 2 जुआरियों को किया गिरफ्तार

खबर सार :-
भुसावर थाना पुलिस ने 3 आरोपियों लक्ष्मीकांत उर्फ ​​लटकन पुत्र चतुर्भुज जाति जैन उम्र 44 वर्ष निवासी जुलाहापाड़ा मोहल्ला कस्बा भुसावर, वीरेंद्र पुत्र नत्थीलाल जाति ब्राह्मण उम्र 50 वर्ष निवासी उपरला बाजार कस्बा भुसावर एवं त्रिलोक पुत्र गिरधारीलाल जाति माली

भरतपुर की भुसावर पुलिस ने 3 और हलेना पुलिस ने 2 जुआरियों को किया गिरफ्तार
खबर विस्तार : -

भरतपुर: भरतपुर जिले के भुसावर एवं हलेना थाना पुलिस ने कुल 5 जुआरियों/सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3740 रुपए की नकदी एवं जुआ/सट्टा उपकरण जब्त किए हैं।

जुआ की राशि बरामद

भुसावर थाना पुलिस ने 3 आरोपियों लक्ष्मीकांत उर्फ ​​लटकन पुत्र चतुर्भुज जाति जैन उम्र 44 वर्ष निवासी जुलाहापाड़ा मोहल्ला कस्बा भुसावर, वीरेंद्र पुत्र नत्थीलाल जाति ब्राह्मण उम्र 50 वर्ष निवासी उपरला बाजार कस्बा भुसावर एवं त्रिलोक पुत्र गिरधारीलाल जाति माली उम्र 34 वर्ष निवासी जुलाहापाड़ा मोहल्ला कस्बा भुसावर को मूसेपुर गांव में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 2720 रुपए की जुआ राशि बरामद की है।

हलेना थाना पुलिस ने हलेना कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दो आरोपियों सचिन पुत्र पदमसिंह जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी ललिता मुडिया व महावीरसिंह सैनी पुत्र गंगीराम जाति सैनी उम्र 53 साल निवासी जयपुर मार्ग हलेना को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 1020 रुपए की सट्टा राशि बरामद की।

अन्य प्रमुख खबरें