बयाना नगरपालिका ने कस्बे में सफाई को लेकर अपनाया सख्त रुख

खबर सार :-
टीम ने कस्बे के विभिन्न बाजारों में चाट, फल, आइसक्रीम व जूस बेचने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया। सड़क पर कचरा फेंकने पर 17 दुकानदारों से 1700 रुपए जुर्माना वसूला गया। सफाई निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि दुकानदार डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे थे।

बयाना नगरपालिका ने कस्बे में सफाई को लेकर अपनाया सख्त रुख
खबर विस्तार : -

भरतपुर: भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में नगर पालिका ने कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी अंकुर जैन के निर्देश पर गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया।

वसूला गया जुर्माना

टीम ने कस्बे के विभिन्न बाजारों में चाट, फल, आइसक्रीम व जूस बेचने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया। सड़क पर कचरा फेंकने पर 17 दुकानदारों से 1700 रुपए जुर्माना वसूला गया। सफाई निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि दुकानदार डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें हिदायत दी गई है कि वे कचरा नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं।

अन्य प्रमुख खबरें