झांसीः हाल ही में, बेसिक शिक्षा विभाग ने ज़िले में स्कूलों के विलय की प्रक्रिया शुरू की। इस प्रक्रिया में 100 से ज़्यादा स्कूलों का विलय किया गया। हालाँकि, ज़िला मजिस्ट्रेट ने विलय की प्रक्रिया रोक दी है।
सरकारी आदेश पर, 117 स्कूलों का विलय किया गया, लेकिन एक किलोमीटर के दायरे की अनिवार्यता का सख्ती से पालन करते हुए ज़िले में 83 बेसिक शिक्षा स्कूलों का चयन किया गया। इन स्कूलों को जोड़ने की फ़ाइल अनुमोदन के लिए ज़िला मजिस्ट्रेट के पास भेजी गई थी। इस बीच, 40 से ज़्यादा स्कूलों के छात्र और शिक्षक पढ़ने-पढ़ाने के लिए दूसरे स्कूलों में चले गए।
40 से ज़्यादा स्कूल अभी भी ज़िला मजिस्ट्रेट की मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद, 50 से कम छात्र संख्या वाले और एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले बेसिक शिक्षा स्कूलों की रिपोर्ट पेश की गई। इसके बाद, छात्र अनुपात, जनसंख्या और नए विलय किए गए स्कूलों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गई। तीन बार जानकारी देने के बाद, ज़िला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने अब ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बातचीत के लिए बुलाया है।
विलय किए गए विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात, अनुदेशक व शिक्षामित्र सहित छात्रों का अनुपात, जनसंख्या से विद्यालय की दूरी आदि की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन जिला अधिकारी अभी भी विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं। इस पूरी प्रक्रिया से ऐसा प्रतीत होता है कि बेसिक विभाग ने मानकों का पालन किए बिना जल्दबाजी में विद्यालयों का विलय कर दिया है।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि विलय प्रक्रिया के दौरान कई विद्यालय एकल हो गए हैं। इन विद्यालयों के शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि उनके विद्यालयों में शिक्षकों को भेजा जाए ताकि कार्य करने व पढ़ाने में सुविधा हो। कई विद्यालय ऐसे हैं जिनमें एक ही शिक्षक व एक ही शिक्षामित्र कार्यरत हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह
चाकसू: नीलकंठ चौराहे पर लगाया गया अस्थायी लोहे का द्वार बना खतरा
पीलीभीत: ग्राम पंचायत खरौंसा में विकास के नाम पर घोटाले के आरोप, कागजों में काम – ज़मीन पर सन्नाटा
DIG के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल ने किया पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, नवनिहालों का कराया अन्न प्राशन
जिलाधिकारी ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
ग्रामीण रोजगार पर संकट: सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी