बंशी बाल मानव समिति ने नव विवाहित जोड़ों को भेंट किए उपहार

खबर सार :-
उपहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भूरी सिंह (पूर्व निदेशक सरसों अनुसंधान भरतपुर) व श्याम ठेकेदार (मथुरा) मौजूद रहे। डॉ. भूरी सिंह ने बताया कि जब समय-समय पर इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं ।

बंशी बाल मानव समिति ने नव विवाहित जोड़ों को भेंट किए उपहार
खबर विस्तार : -

भरतपुर: बंशीवाल मानव सेवा समिति ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार बांटे। बंशीवाल मानव सेवा समिति ने 25 नवविवाहित जोड़ों को बाइक, आभूषण, कपड़े, घड़ियां व 51 से अधिक घरेलू सामान भेंट किए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत बंशीवाल (पीरनगर वाले) ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लाभ पूरे समाज को बताए।

समय समय पर काराए जाते हैं आयोजन

उपहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भूरी सिंह (पूर्व निदेशक सरसों अनुसंधान भरतपुर) व श्याम ठेकेदार (मथुरा) मौजूद रहे। डॉ. भूरी सिंह ने बताया कि जब समय-समय पर इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं तो गरीब लोग अपनी बेटियों की शादी कम खर्च में अच्छे से कर पाते हैं।

इस अवसर पर श्री भगवान सिंह, पटैरिया, बॉबी ठेकेदार, पदम सिंह, बाबूलाल सैनी, मोनू बंशीवाल, बीरबल बंशीवाल, विवेक (कार्यालय प्रभारी) मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें