बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन की 24 घंटे पहले दें सूचना, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने जारी किए निर्देश

खबर सार : -
बलरामपुर आदर्श नगर पालिका ने ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर आयोजित होने वाले भंडारों की पूर्व सूचना देने का निर्देश जारी किया है। नगर पालिका ने इसे सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए जरूरी बताया है।

खबर विस्तार : -

बलरामपुरः आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि बड़ा मंगल पर भंडारा लगाने से पहले नगरपालिका को सूचना देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है।

नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि भंडारा करने वाले कम से कम 24 घंटे पहले कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर सूचना अवश्य दें। इससे न केवल सफाई और कचरा प्रबंधन में सहयोग मिलेगा, बल्कि जलकल विभाग की ओर से मौके पर पीने के पानी का इंतजाम मौके पर किया जाएगा। वार्ड वॉर स्वच्छता अभियान की टीम जिम्मेदारी संभालेंगे। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य के निर्देशन में पूरे महीने आयोजित होने वाले बड़ा मंगल कार्यक्रमों के लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी हेतु नोडल सफाई प्रभारी राहुल सिंह को बनाया गया है। राहुल सिंह के मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 8934809721 पर सूचना दी जा सकेगी।

दर्जनों स्थानों पर लगते हैं भंडारे

ज्येष्ठ का महीना भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने के प्रत्येक मंगलवार को नगर पालिका में स्थित हनुमान मंदिरां पर श्रद्धालुआें की बंपर भीड़ उमड़ती है और दर्जनां स्थानां पर वृहद भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन काफी सतर्क है। नगर में स्वच्छता बनी रहे और कोई भी अव्यवस्था न फैले, इसको लेकर प्रशासन ने अभी से निर्देश जारी कर दिए हैं और लोगों से सहयोग की अपील की है।

अन्य प्रमुख खबरें