वित्तीय गड़बड़ी में फंसे आजमगढ़ जेल अधीक्षक, आदित्य कुमार निलंबित

खबर सार :-
आजमगढ़ जिला कारागार के अधीक्षक आदित्य कुमार को वित्तीय गड़बड़ियों और कर्तव्यपालन में लापरवाही के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। केनरा बैंक खाते से अवैध धन निकासी के मामले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वित्तीय गड़बड़ी में फंसे आजमगढ़ जेल अधीक्षक, आदित्य कुमार निलंबित
खबर विस्तार : -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेल प्रशासन व्यवस्था में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने आजमगढ़ जिला कारागार के अधीक्षक आदित्य कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके ऊपर लगे वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कारागार, आजमगढ़ के केनरा बैंक खाते से जनवरी 2024 से लेकर 10 अक्टूबर 2025 तक के बीच कई चेकों के माध्यम से अवैध रूप से धन निकासी की गई थी। इस घोटाले की प्रारंभिक जांच में अधीक्षक आदित्य कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिससे उन्हें प्रथम दृष्टया जिम्मेदार माना गया।

अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह एक अत्यंत गंभीर मामला है और शासन इसे लेकर बेहद सख्त है। इसी क्रम में अधीक्षक आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है, जहां उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह घटना राज्य की जेल प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाए गए कठोर कदमों का प्रतीक मानी जा रही है।
 

अन्य प्रमुख खबरें