मीरजापुर : जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड के वितरण और निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने इस प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों से गहन चर्चा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में आयुष्मान कार्ड के महत्व और इसके लाभों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अधिक गति दी जाए और ग्राम स्तर पर जिन पात्र व्यक्तियों का कार्ड लंबित है, उनकी सूची तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकता के आधार पर और वन-टू-वन अप्रोच अपनाकर इस काम को शीघ्र पूरा किया जाए। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और श्रमिकों के कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने अभियान की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुपालन में तेजी लानी होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर), पंचायत सहायक और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन कार्यकर्ताओं की आईडी एक्टिवेट नहीं है, उनकी सूची बनाकर जल्द से जल्द उनकी आईडी को सक्रिय किया जाए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक जिले में कुल 63 आईडी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सक्रिय हैं, लेकिन जिनकी आईडी पहले बनाई गई थी, वे अब सक्रिय नहीं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उन आईडी की सूची बनाई जाए और उन्हें सक्रिय कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी पंचायत सहायकों और राशन दुकानदारों से समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम धरमजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से नियमित रूप से आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे।
अन्य प्रमुख खबरें
पूरनपुर में खुलेआम चल रहा अवैध मिट्टी खनन, पुलिस-प्रशासन की चुप्पी से बढ़े हौसले
UP Weather Update : घना कोहरा और कड़ाके की ठंड...यूपी में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें लखनऊ का हाल
अजमल कसाब से सीधे टक्कर लेने वाले आईपीएस सदानंद दाते की महाराष्ट्र वापसी, एसीसी ने दी मंजूरी
Pilibhit Police ने किया टप्पेबाज गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
विधानसभा से सोशल मीडिया तक सियासी घमासान, योगी के ‘दो नमूने’ वाले बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी रोड निर्माण का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली राम लला की शोभा यात्रा, शाहजहांपुर में भक्तिमय हुआ माहौल
रुदावल में नियमों को रौंदते क्रेशर, मजदूरों की सांसों पर संकट
पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए सत्यापन के निर्देश
सोनभद्र में खनन गतिविधियों की समीक्षा, बंद 37 खदानों की जांच के लिए बनेगी उच्चस्तरीय समिति
Jharkhand Khunti Murder: युवा आदिवासी कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत: राजाराम महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
संघ शताब्दी वर्ष: भव्य हिंदू सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर हुई चर्चा
'वंदे मातरम' केवल गीत नहीं, राष्ट्र की चेतना और साहस का मंत्र है : सीएम योगी