आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में तेज़ी से कार्ड बनाने के निर्देश

खबर सार :-
मीरजापुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कार्ड निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ग्राम स्तर पर तेजी से कार्ड बनवाए जाएं और सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जाए।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में तेज़ी से कार्ड बनाने के निर्देश
खबर विस्तार : -

मीरजापुर : जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड के वितरण और निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने इस प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों से गहन चर्चा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में आयुष्मान कार्ड के महत्व और इसके लाभों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अधिक गति दी जाए और ग्राम स्तर पर जिन पात्र व्यक्तियों का कार्ड लंबित है, उनकी सूची तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकता के आधार पर और वन-टू-वन अप्रोच अपनाकर इस काम को शीघ्र पूरा किया जाए। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और श्रमिकों के कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने अभियान की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुपालन में तेजी लानी होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर), पंचायत सहायक और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन कार्यकर्ताओं की आईडी एक्टिवेट नहीं है, उनकी सूची बनाकर जल्द से जल्द उनकी आईडी को सक्रिय किया जाए।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक जिले में कुल 63 आईडी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सक्रिय हैं, लेकिन जिनकी आईडी पहले बनाई गई थी, वे अब सक्रिय नहीं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उन आईडी की सूची बनाई जाए और उन्हें सक्रिय कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी पंचायत सहायकों और राशन दुकानदारों से समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम धरमजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से नियमित रूप से आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे।

अन्य प्रमुख खबरें