प्रतिभा सम्मान समारोह 2026: मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी विद्यार्थी परिषद

खबर सार :-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसमें टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रांत सह-मंत्री शिवम मिश्रा ने इसके बारे में जानकारी दी।

प्रतिभा सम्मान समारोह 2026: मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी विद्यार्थी परिषद
खबर विस्तार : -

अयोध्याः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अयोध्या महानगर, 27 जनवरी को एक टैलेंट अवार्ड सेरेमनी में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 1,200 टॉपर्स और 70% से ज़्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगी। अयोध्या महानगर के नेशनल और इंटरनेशनल एथलीट्स को भी उनकी प्रतिभा के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं के ज़रिए सम्मानित किया जाएगा।

प्रांत सह-मंत्री शिवम मिश्रा ने कहा कि इस टैलेंट अवार्ड सेरेमनी में मेधावी और होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा और उनके शानदार प्रदर्शन को उजागर किया जाएगा, जिससे दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। यह सेरेमनी समाज में पॉजिटिव बदलाव लाने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी।

महानगर मंत्री जयश्री रावत ने कहा कि 2024-25 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 70% से ज़्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स के साथ-साथ अयोध्या महानगर के नेशनल और इंटरनेशनल एथलीट्स को टैलेंट अवार्ड सेरेमनी में उनकी प्रतिभा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा।

विभाग संयोजक शशांक विद्यार्थी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के समय से ही स्टूडेंट्स के बीच काम करने वाला संगठन है। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज या शिक्षण संस्थानों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है जिसमें छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट और प्रेरणा दी जाती है।

राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का मकसद मेधावी छात्रों को सम्मानित करना, उन्हें मोटिवेट करना और करियर गाइडेंस देना है। प्रतिभा सम्मान समारोह की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक महत्वपूर्ण जानकारी का माध्यम है जो समाज में शिक्षा और उत्कृष्टता के महत्व को बढ़ाती है और छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित करती है, जैसा कि विभिन्न आयोजनों से स्पष्ट है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से महानगर मीडिया कोऑर्डिनेटर यश पांडे, अंकुर सिंह उत्कर्ष पांडे, राहुल ठाकुर अंकित भारतीय आदित्य सिंह अजय तिवारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य प्रमुख खबरें