अयोध्या स्काउट गाइड संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के आठवें दिन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर भारत के कोने-कोने से आने वाले रेल यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी में निशुल्क ठंडा जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और दूर-दूर से आने वाले यात्रियों को ठंडा जल, बिस्कुट आदि वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा जल, बिस्कुट आदि वितरित कर किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष संजय महेंद्रा ने मुख्य अतिथि डॉ. निर्मल खत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में देश के कोने-कोने से यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा जल वितरित करने से बड़ा कोई धार्मिक एवं पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी के निवासी हैं। हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी, हर समाज के लोग ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
खत्री समाज के अध्यक्ष संजय महेंद्रा ने स्काउट गाइड संस्था के बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक अनूप मल्होत्रा ने कहा कि 15 दिवसीय जल वितरण कार्यक्रम चलाना एक ऐतिहासिक कदम है। इस अवसर पर सभा के संरक्षक हर्ष मनोचा ने स्काउट गाइड के सचिव अनूप मल्होत्रा का पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला खत्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहनी ने की तथा संचालन महिला खत्री सभा की महासचिव श्रीमती सुचिता भल्ला ने किया।
इस अवसर पर जल वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक राजीव साहनी संरक्षक हर्ष मनोचा उपाध्यक्ष अरविंद अरोड़ा उपाध्यक्ष संजय कपूर हरीश धवन अंकुर खत्री सचिव सचिन सरीन सचिव आशीष महेंद्रा सचिव रोहन मेहरोत्रा राणा प्रतीक राजेश खत्री डीसी टंडन सलिल मनोचा मयंक साहनी श्रीमती मीनू कपूर निशा खत्री स्वाति टंडन रूबी कपूर किरण अरोड़ा अंकित कपूर प्रभा महेंद्र शोभा अरोड़ा मयंक साहनी एवं बड़ी संख्या में खत्री समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे एवं स्काउट गाइड संस्था के मुकेश साहू, वंदना पांडे, सिद्धि मौर्या, अंकित दुबे सहित बड़ी संख्या में बच्चों के योगदान की सराहना की गई। सभा के सचिव सचिन शरीर ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद