अयोध्या स्काउट गाइड संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के आठवें दिन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर भारत के कोने-कोने से आने वाले रेल यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी में निशुल्क ठंडा जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और दूर-दूर से आने वाले यात्रियों को ठंडा जल, बिस्कुट आदि वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा जल, बिस्कुट आदि वितरित कर किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष संजय महेंद्रा ने मुख्य अतिथि डॉ. निर्मल खत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में देश के कोने-कोने से यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा जल वितरित करने से बड़ा कोई धार्मिक एवं पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी के निवासी हैं। हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी, हर समाज के लोग ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
खत्री समाज के अध्यक्ष संजय महेंद्रा ने स्काउट गाइड संस्था के बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक अनूप मल्होत्रा ने कहा कि 15 दिवसीय जल वितरण कार्यक्रम चलाना एक ऐतिहासिक कदम है। इस अवसर पर सभा के संरक्षक हर्ष मनोचा ने स्काउट गाइड के सचिव अनूप मल्होत्रा का पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला खत्री सभा की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहनी ने की तथा संचालन महिला खत्री सभा की महासचिव श्रीमती सुचिता भल्ला ने किया।
इस अवसर पर जल वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक राजीव साहनी संरक्षक हर्ष मनोचा उपाध्यक्ष अरविंद अरोड़ा उपाध्यक्ष संजय कपूर हरीश धवन अंकुर खत्री सचिव सचिन सरीन सचिव आशीष महेंद्रा सचिव रोहन मेहरोत्रा राणा प्रतीक राजेश खत्री डीसी टंडन सलिल मनोचा मयंक साहनी श्रीमती मीनू कपूर निशा खत्री स्वाति टंडन रूबी कपूर किरण अरोड़ा अंकित कपूर प्रभा महेंद्र शोभा अरोड़ा मयंक साहनी एवं बड़ी संख्या में खत्री समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे एवं स्काउट गाइड संस्था के मुकेश साहू, वंदना पांडे, सिद्धि मौर्या, अंकित दुबे सहित बड़ी संख्या में बच्चों के योगदान की सराहना की गई। सभा के सचिव सचिन शरीर ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर
तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएँ, आमजन को मिला आश्वासन
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
9 सालों से लंबित समस्याओं पर फूटा लेखपाल संघ का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन