अयोध्याः हाथों में मेहँदी, बालों में गजरा, पैरों में पायल और हरी चूड़ियाँ, जब सावन को रिझाने के लिए गोरिया हरे परिधान में निकलीं, सोलह श्रृंगार से सजी गोरिया और रिमझिम रिमझिम पनिया रे सावन का मोर झूलना गाते हुए हरियाली तीज का उत्सव शुरू हुआ। यह अवसर था सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था यश म्यूजिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में होटल घर जैसा नाका चुंगी में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव 2025 कार्यक्रम का।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर की पत्नी राज लक्ष्मी त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजू सिंह, महापौर सहजनवा गोरखपुर और निर्णायक के रूप में नोएडा से इंडी स्कूल ऑफ म्यूजिक की संस्थापक सुनीता गुप्ता और लखनऊ से लोक गायिका शिप्रा जी ने दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर तथा उनका सम्मान कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले लोक चौपाल ढोलक पर लोकगीतों का कार्यक्रम हुआ। ढोलक पर महिलाओं द्वारा कजरी झूला सावन मेला आदि पारंपरिक गीत गाए गए और उस पर खूब नृत्य हुआ। तत्पश्चात लोकगीत गायन प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें तोशी तिवारी ने रघुवर झूल रहे अपनी उमंग में गीत गाकर गायन प्रतियोगिता जीत ली। लोकनृत्य प्रतियोगिता में पूजा उर्वशी ने चूड़ी जो खनकी हाथ में गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी जीत का परचम लहराया और डांस क्वीन का खिताब जीता। तत्पश्चात बोतल गेम प्रतियोगिता हुई जिसमें जानवी सिंह गेम क्वीन रहीं। पुष्पा शर्मा ने सुंदर सुंदरी का खिताब जीता।
बीना सिंह ने ओल्ड इज़ गोल्ड गोल्डन ब्यूटी का पुरस्कार जीता। तत्पश्चात तीज क्वीन के खिताब के लिए सभी सुंदरियों ने राम वॉक किया और निर्णायकों के समक्ष अपना परिचय दिया। सोलह श्रृंगार से सजी सभी सुंदरियों ने तीज क्वीन के लिए अपनी पूरी छाप छोड़ी। सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए, उनमें से, सभी श्रृंगार से सुसज्जित रजनी गुप्ता जी तीज क्वीन बनीं। रजनी जी को प्रभावशाली प्रवेश के साथ ताज पहनाया गया और उन्हें सोलह श्रृंगार और ढेर सारे उपहार दिए गए। सपोर्टर ऑफ द ईयर रत्ना जायसवाल जी रहीं। एक्टिव वुमन अरुणा रहीं, सरप्राइज गेम की विजेता पूजा रहीं। कार्यक्रम में और भी कई कार्यक्रम हुए और ढेर सारे सरप्राइज गिफ्ट दिए गए, उसके बाद संस्था की ओर से सभी महिलाओं को श्रृंगार का सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम में कुछ नई सदस्य संस्था से जुड़ीं, जिनमें कंचन जायसवाल भी शामिल थीं।
संस्था की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे लाने के लिए आयोजित किया जाता है; उनके भीतर जो भी छिपी हुई प्रतिभा है, वे एक साथ आएं और अपनी प्रतिभा को और आगे फैलाएं, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। संस्था की कोषाध्यक्ष सुमिष्ठा मित्रा ने कहा कि समाज सेवा के अलावा, संस्था का उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों रामकुमार भैया, मेनका सिंह, रत्ना जयसवाल, बबीता यादव, अंशू अग्रवाल, नीलम श्रीवास्तव, मीनू यादव श्यामा शर्मा, खुशबू शर्मा, पल्लवी वर्मा, अमिता सिंह, अनुराधा मौर्य ने भरपूर सहयोग किया। संस्था का सफल संचालन मंझली जी ने किया। अंत में संस्था की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
अन्य प्रमुख खबरें
कोंडागांव में एक लाख रुपये की इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
चंडीगढ़ में पेट डॉग्स पर नई सख्ती: खतरनाक नस्लों पर बैन, रजिस्ट्रेशन जरूरी और 10 हजार जुर्माना भी तय
नवनगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने ग्रहण किया पदभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एसडीएम बल्दीराय ने की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
नवनियुक्त मंडलायुक्त ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, बताई प्राथमिकता
बिहार की जनता एनडीए सरकार उखाड़ फेंकने को तैयार: तेजस्वी यादव
रामपुर: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण
रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में सुनी आमजन की समस्या
माई भारत रामपुर के स्वयंसेवकों द्वारा मिलक ब्लॉक में 'यूनिटी सर्कल' का गठन
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: देवेंद्र चौधरी ने युवाओं को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
पुलिस ने साइबर ठगो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया
संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्रीराम: हरीश गंगवार