अयोध्याः हाथों में मेहँदी, बालों में गजरा, पैरों में पायल और हरी चूड़ियाँ, जब सावन को रिझाने के लिए गोरिया हरे परिधान में निकलीं, सोलह श्रृंगार से सजी गोरिया और रिमझिम रिमझिम पनिया रे सावन का मोर झूलना गाते हुए हरियाली तीज का उत्सव शुरू हुआ। यह अवसर था सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था यश म्यूजिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में होटल घर जैसा नाका चुंगी में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव 2025 कार्यक्रम का।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर की पत्नी राज लक्ष्मी त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजू सिंह, महापौर सहजनवा गोरखपुर और निर्णायक के रूप में नोएडा से इंडी स्कूल ऑफ म्यूजिक की संस्थापक सुनीता गुप्ता और लखनऊ से लोक गायिका शिप्रा जी ने दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर तथा उनका सम्मान कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले लोक चौपाल ढोलक पर लोकगीतों का कार्यक्रम हुआ। ढोलक पर महिलाओं द्वारा कजरी झूला सावन मेला आदि पारंपरिक गीत गाए गए और उस पर खूब नृत्य हुआ। तत्पश्चात लोकगीत गायन प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें तोशी तिवारी ने रघुवर झूल रहे अपनी उमंग में गीत गाकर गायन प्रतियोगिता जीत ली। लोकनृत्य प्रतियोगिता में पूजा उर्वशी ने चूड़ी जो खनकी हाथ में गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी जीत का परचम लहराया और डांस क्वीन का खिताब जीता। तत्पश्चात बोतल गेम प्रतियोगिता हुई जिसमें जानवी सिंह गेम क्वीन रहीं। पुष्पा शर्मा ने सुंदर सुंदरी का खिताब जीता।
बीना सिंह ने ओल्ड इज़ गोल्ड गोल्डन ब्यूटी का पुरस्कार जीता। तत्पश्चात तीज क्वीन के खिताब के लिए सभी सुंदरियों ने राम वॉक किया और निर्णायकों के समक्ष अपना परिचय दिया। सोलह श्रृंगार से सजी सभी सुंदरियों ने तीज क्वीन के लिए अपनी पूरी छाप छोड़ी। सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए, उनमें से, सभी श्रृंगार से सुसज्जित रजनी गुप्ता जी तीज क्वीन बनीं। रजनी जी को प्रभावशाली प्रवेश के साथ ताज पहनाया गया और उन्हें सोलह श्रृंगार और ढेर सारे उपहार दिए गए। सपोर्टर ऑफ द ईयर रत्ना जायसवाल जी रहीं। एक्टिव वुमन अरुणा रहीं, सरप्राइज गेम की विजेता पूजा रहीं। कार्यक्रम में और भी कई कार्यक्रम हुए और ढेर सारे सरप्राइज गिफ्ट दिए गए, उसके बाद संस्था की ओर से सभी महिलाओं को श्रृंगार का सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम में कुछ नई सदस्य संस्था से जुड़ीं, जिनमें कंचन जायसवाल भी शामिल थीं।
संस्था की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे लाने के लिए आयोजित किया जाता है; उनके भीतर जो भी छिपी हुई प्रतिभा है, वे एक साथ आएं और अपनी प्रतिभा को और आगे फैलाएं, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। संस्था की कोषाध्यक्ष सुमिष्ठा मित्रा ने कहा कि समाज सेवा के अलावा, संस्था का उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों रामकुमार भैया, मेनका सिंह, रत्ना जयसवाल, बबीता यादव, अंशू अग्रवाल, नीलम श्रीवास्तव, मीनू यादव श्यामा शर्मा, खुशबू शर्मा, पल्लवी वर्मा, अमिता सिंह, अनुराधा मौर्य ने भरपूर सहयोग किया। संस्था का सफल संचालन मंझली जी ने किया। अंत में संस्था की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
अन्य प्रमुख खबरें
बूढ़ बालाजी धाम आश्रम में मेले को लेकर बैठक आयोजित, दी गई जिम्मेदारी
इसौली विधानसभा में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के लिए हुई एक खास बैठक
लिखमीदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन, उमड़ा जन सैलाब
No Helmet, No Fuel अभियानः 350 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान
कोटा ठेकेदार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित, सुनील गर्ग बने अध्यक्ष
Ind vs Pak: भारत-पाक हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, टीम इंडिया की जीत के लिए काशी में हुई विशेष पूजा
गंगा आरती में शामिल हुए संजय मेहरोत्रा, विशेष पूजन कर लिया आशीर्वाद
जिले में वृहद स्तर पर किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : एडीजे रवि सुथार
IND vs PAK: भारत-पाक क्रिकेट मैच के खिलाफ AAP का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तानी क्रिकेटर का फूंका पुतला
दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक, सीओ सिटी ने दिए सख्त निर्देश
पुलिस की छापेमारी में जुआ खेलते धरे गए 10 जुआरी, भेजा गया जेल
Noida News. ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, 13वीं मंजिल से कूदकर मां-बेटे ने दी जान
17 सितम्बर से आरंभ होंगे ग्रामीण सेवा शिविर, विभिन्न विभाग के अधिकारी देंगे सेवा
परिवार परामर्श केन्द्र का हुआ आयोजन, तीन परिवारों में हुआ समझौता