छात्र जोड़ो अभियान के तहत एनएसयूआई की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा

खबर सार :-
छात्र जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय छात्र संगठन ने एक बैठक की जिसमें संगठन की मजबूती के साथ ही छात्र हितों की रक्षा सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। एनएसयूआई पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने बैठक को संबोधित किया।

छात्र जोड़ो अभियान के तहत एनएसयूआई की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा
खबर विस्तार : -

अयोध्याः कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “छात्र जोड़ो अभियान” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई अयोध्या के अध्यक्ष जय प्रताप गुप्ता ने की। बैठक में संगठन की मजबूती, छात्र हितों की रक्षा और आगामी रणनीतियों पर गहन मंथन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूर्वी में छात्र जोड़ो अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर कॉलेज और हर विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे अन्याय, शिक्षा में बढ़ती फीस, बेरोजगारी और शैक्षणिक संस्थानों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ संगठन निरंतर संघर्ष करेगा।

ऋषभ पांडेय ने कहा कि संगठन की मजबूती केवल पदों से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से आती है। “छात्र जोड़ो अभियान” के माध्यम से एनएसयूआई ज़मीनी स्तर पर छात्रों से संवाद स्थापित कर संगठन को मजबूत करेगा और युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों से जोड़ेगा।

एनएसयूआई अयोध्या अध्यक्ष जय प्रताप गुप्ता ने कहा कि छात्र संगठन का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि छात्रों की समस्याओं को उठाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शिक्षण संस्थानों में छात्रों की आवाज बनें और उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाएं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण रानू, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ नेता और छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने छात्र जोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान, छात्र संवाद कार्यक्रम और संगठनात्मक बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्र हितों की रक्षा के साथ एनएसयूआई को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

अन्य प्रमुख खबरें