भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर- पारसनाथ यादव

खबर सार :-
अयोध्या में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पारसनाथ यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

खबर विस्तार : -

अयोध्याः समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी विधान सभा कमेटियों, ब्लाक कमेटियों, नगर कमेटियों के गठन को लेकर चर्चा हुई। सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा युवाओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि संगठन को पूरी ताकत के साथ सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखकर अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करना होगा। किस तरह बीजेपी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ी है वो सबके सामने लाना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि सभी विधान सभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटियों का गठन शीघ्र कर लें और जिनकी कमेटियां बन चुकी हैं,

उनकी सक्रियता की जांच कर कमेटी बनाकर जिले को सौंप दें। इसके साथ ही सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पीडीए पंचायत का आयोजन कर समाजवादी पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करें। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि बैठक को समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष अतुल यादव ने संबोधित किया. बैठक में आयुष्मान सिंह, वीरेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, शोएब खान, सुजीत यादव, बब्लू बीडीसी, भानु प्रताप, हरिनाथ सिंह यादव, सुशील यादव, अमन आर्य, अरुण कुमार, अजय रावत अज्जू, आशीष आर्य, गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें