सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू करेंगे नामांकन

खबर सार :-
बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी संजय सिंह राजू आज अपना नामांकन करेंगे। उनका नामांकन भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिस पर जिले की राजनीतिक और सहकारी क्षेत्र से जुड़ी नजरें टिकी हुई हैं।

सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू करेंगे नामांकन
खबर विस्तार : -

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा अयोध्या के प्रतिनिधि पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संजय सिंह राजू मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यह नामांकन प्रक्रिया मसौधा ब्लॉक कार्यालय में दिन में 2 बजे पूरी की जाएगी, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संगठन ने की तैयारी

भाजपा संगठन की ओर से नामांकन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। नामांकन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और संगठन इसे एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देख रहा है।

किसानों और ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह राजू का सहकारिता क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है और वे इस क्षेत्र की समस्याओं व जरूरतों को भली-भांति समझते हैं। उनके अनुभव का लाभ बैंक और उससे जुड़े किसानों एवं ग्रामीणों को मिलेगा।

समर्थकों में भी उत्साह का माहौल

दिवाकर सिंह ने आगे बताया कि नामांकन को सफल और प्रभावी बनाने के लिए पार्टी संगठन स्तर पर पूरी तरह समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और नामांकन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की योजना बनाई गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि संजय सिंह राजू की जीत से सहकारी ग्राम विकास बैंक की कार्यप्रणाली और अधिक मजबूत होगी तथा बैंक ग्रामीण विकास के अपने उद्देश्यों को और बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा।

उधर, संजय सिंह राजू के समर्थकों में भी उत्साह का माहौल है। समर्थकों का कहना है कि वे एक सरल, मिलनसार और जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा किसानों और ग्रामीण हितों को प्राथमिकता दी है। नामांकन के दिन बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। 

अन्य प्रमुख खबरें