दंत चिकित्सक पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने जमकर काटा बवाल

खबर सार : -
अयोध्या के जिला अस्पताल में एक दंत चिकित्सक पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रास्ता बंद कर दिया। लोगों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

खबर विस्तार : -

अयोध्याः जिला अस्पताल के दंत चिकित्सक पर किशोरी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए किशोरी के परिजनों ने जिला अस्पताल में प्रर्दशन किया है। प्रर्दशनकारियों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। जिला अस्पताल के सामने के सड़क जाम कर दी। क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह के समझाने के बाद जाम खुला।   
 

अंतर्राष्ट्रीय महामंडलेश्वर बाबा महादेव ने कहा कि पीड़िता के लिए सरकार से न्याय मागंते है। मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। अगर कार्रवाई नही होती है तो पूरा जिला अस्पताल शक के घेरे में आता है। सरकार से सुरक्षा तथा सम्मान दिलाने की अपेक्षा है। मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। 

इस दौरान रंजीत सोनी उमेश दास राजन सोनकर तुलसी श्याम नाग आशीष कनौजिया सूरज नटे अमित कौशल सचिन यादव मोनू खान सम्राट सोनी रोहित सोनी आशीष सोनी भूरी सोनी मुकेश निषाद मोहम्मद शाद अहमद शंभू नाथ जायसवाल डॉ बृजेश पांडे राम जी सोनी पिंकू सोनकर बड़ी संख्या में आशा बहू महिलाएं व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें