Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में 9वां दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम की नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। वहीं राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर एक साथ 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए खुद अयोध्या में मौजूद रही। इसके अलावा, 2100 वेदाचार्य सरयू नदी के तट पर भव्य आरती की।
इससे पहले, अयोध्या पहुंचे और राम कथा पार्क में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम के राज्याभिषेक के दौरान रथ खींचा, आरती की और भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और गुरु वशिष्ठ को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान रामकथा पार्क जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा, वहीं पुष्पक विमान में सवार हेलीकॉप्टर से आए राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओं ने वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया। सीएम योगी ने कई मंत्रियों के साथ भगवान की प्रतिमाओं का स्वागत किया।
इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और भगवान श्री राम से उनकी सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि त्योहार और उत्सव शांति, एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। दिवाली का त्योहार भारत की सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।
हज़ारों वर्ष पूर्व, भारतवर्ष के श्रद्धालुओं ने 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य के आरंभ के उपलक्ष्य में अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या उत्तर प्रदेश में है। राज्य सरकार 'दीपोत्सव' के माध्यम से अयोध्या में दिवाली मनाने की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित कर रही है और संपूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित करा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह
चाकसू: नीलकंठ चौराहे पर लगाया गया अस्थायी लोहे का द्वार बना खतरा
पीलीभीत: ग्राम पंचायत खरौंसा में विकास के नाम पर घोटाले के आरोप, कागजों में काम – ज़मीन पर सन्नाटा
DIG के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल ने किया पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, नवनिहालों का कराया अन्न प्राशन
जिलाधिकारी ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
ग्रामीण रोजगार पर संकट: सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी