अयोध्या: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के विरुद्ध वाराणसी में दर्ज किए गए मुकदमें के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अजय राय के विरुद्ध कायम मुकदमें को वापस देने की मांग की गई।
कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर बड़ी संख्या में एकत्रित महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी की तरफ जुलूस की शक्ल में निकले, जिला अस्पताल के पास पुलिस ने उनको बल पूर्वक रोका । वही सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा ने ज्ञापन लिया।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने जो आवाज़ उठाई, वह आमजन की पीड़ा थी। लेकिन भाजपा सरकार का असली चेहरा तब सामने आया जब उसने सत्य की आवाज़ को दबाने के लिए मुकदमों का सहारा लिया। हम डरने वाले नहीं, दबने वाले नहीं – यह लड़ाई अब पूरे प्रदेश में लड़ी जाएगी।"
जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मणि पांडे ने कहा सावन की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय के नेतृत्व में निकाली गई ‘पोल खोल यात्रा’ ने सरकार की संवेदनहीनता और कांवड़ यात्रा के दौरान फैली अव्यवस्थाओं को उजागर किया। यह यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित थी।
लेकिन दुर्भाग्यजनक है कि इस लोकतांत्रिक पहल के जवाब में प्रदेश सरकार ने श्री अजय राय सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए।
पीसीसी सदस्य गौरव तिवारी वीरू ने कहा इस तरह की दमनात्मक कार्रवाई भाजपा सरकार के जनविरोधी चरित्र को उजागर करती है। सावन के पावन माह में जनता को सुविधा मिलनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें सिर्फ अव्यवस्था मिली। जब कांग्रेस ने इस सच्चाई को उजागर किया तो सरकार बौखला गई। यह मुकदमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक नहीं सकते।"
पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा तथा राम अवध पासी ने कहा सरकार ने जिन श्रद्धालुओं के लिए कुछ नहीं किया, उनके हक़ में आवाज़ उठाने वालों पर मुकदमा चलाया। यह तानाशाही है। हम हर स्तर पर इसका प्रतिकार करेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगेओ
कार्यक्रम का संचालन सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने किया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, अशोक कनौजिया,अनिल तिवारी, नाजिश फातिमा, मनीष सिंह, राजकुमार पांडे, राकेश तिवारी ,फिरोज अंसारी, रामेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र नाथ वर्मा, एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामसागर रावत विजय यादव मोहम्मद आरिफ जनार्दन मिश्रा जिओ हैदर अवधेश तिवारी, धीरेंद्र सिंह बबलू अशोक कुमार राय देव वर्मा अनूप सिंह , धर्मेंद्र सिंह फास्टर प्रेम कुमार पांडे आसाराम जाग रथ, अंकित जैन अनिल सोनकर विनय कुमार मिश्रा, अरुण साहू,विकास मिश्रा, वीरू सिंह, बांकेलाल सैनी आदि उपस्थित रहे
अन्य प्रमुख खबरें
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान
सीडीओ ने सैनपुर गांव की सड़क बनाने के दिए निर्देश, कई दिनों से लोग कर रहे थे मांग
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह...पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान