Avsaaneshwar Temple: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में हैदरगढ़ इलाके में स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को करंट लगने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 40 से ज़्यादा लोग घायल हैं। यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में जमा हुए थे।
इसी दौरान बंदरों बिजली के तार पर कूदने से तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। तार गिरते ही करंट शेड तक फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। फ़िलहाल, कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी ज़िले में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेज़ी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात हैदरगढ़ स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। रात करीब 2 बजे जब जलाभिषेक चल रहा था, तभी अचानक मंदिर परिसर में करंट आ गया। बताया जा रहा है कि बंदरों की उछल-कूद के कारण बिजली का तार टूटकर टिन शेड पर गिर गया और करंट फैल गई। इस दौरान मंदिर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल घटना स्थाल पर डीएम शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद है।
अन्य प्रमुख खबरें
बुलंदशहर स्याना हिंसा: 7 साल बाद आया फैसला, 5 को उम्रकैद, 33 को 7 साल की जेल
फुटवियर-लेटर विनिर्माण का वैश्विक हब बनेगा यूपी, सीएम योगी ने नीति को लेकर की अहम बैठक
कोटा जिला बागवानी विकास समिति की बैठक, कलेक्टर का किसानों से संवाद, प्रसंस्करण और विपणन पर जोर
UP Flood : यमुना-चंबल ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांव डूबे, बाढ़ के तेवर देख सहमे लोग
लखनऊ आरटीओ ऑफिस में शुरू हुई डिजिटल भुगतान की सुविधा, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टैक्स और जुर्माना
Bihar Double Murder : पटना में दो मासूमों बच्चों को जिंदा जलाया ! सड़क पर उतरे लोग
UP New Chief Secretary: शशि प्रकाश गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव
रामपुर रजा लाइब्रेरी में मुंशी प्रेम चंद की जयंती पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रामपुर जैन समाज ने किया भगवान पार्श्वनाथ जी का अभिषेक
व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
Ashok Gehlot and Sachin Pilot के बीच मतभेद खत्म, 'पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ेंगे'
बरेली में महिला की हत्या, लूटपाट की भी आशंका, पुलिस जांच में जुटी
BHU New VC: प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29वें कुलपति नियुक्त