Avsaaneshwar Temple: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में हैदरगढ़ इलाके में स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को करंट लगने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 40 से ज़्यादा लोग घायल हैं। यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में जमा हुए थे।
इसी दौरान बंदरों बिजली के तार पर कूदने से तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। तार गिरते ही करंट शेड तक फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। फ़िलहाल, कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी ज़िले में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेज़ी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात हैदरगढ़ स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। रात करीब 2 बजे जब जलाभिषेक चल रहा था, तभी अचानक मंदिर परिसर में करंट आ गया। बताया जा रहा है कि बंदरों की उछल-कूद के कारण बिजली का तार टूटकर टिन शेड पर गिर गया और करंट फैल गई। इस दौरान मंदिर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल घटना स्थाल पर डीएम शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद है।
अन्य प्रमुख खबरें
प्राथमिक शिक्षकों ने TET अनिवार्यता के विरोध किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, मिला रहा जन सहयोग
उत्तराखंड में बढ़ते भूस्खलन के पीछे मानवीय लापरवाही, भूवैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट ने दी चेतावनी
एंटी करप्शन टीम ने मंडी उप निदेशक को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा
बाढ़ की विकट परिस्थितियों में PET परीक्षा कराई संपन्न, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
व्यापारियों ने मंडी समिति पहुंचकर अफसरों के खिलाफ की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, दिए गए बचाव के टिप्स
आज से शुरू होगी रामपुर की रामलीला, DM और SP ने करेंगे शुभारंभ
गांव, गरीब और किसानों का सशक्तिकरण ही भाजपा सरकार का संकल्प: हरीश
ऑनलाइन गेमिंग की हार ने किशोर को बना दिया अपराधी, फिरौती के लिए किया अपहरण का झूठा नाटक