सुशांत गोल्फ सिटी में चला बुलडोजर

Summary : विकास प्राधिकरण के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्र में प्रवर्तन जोन एक  की टीम ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में बुलडोजर चलाया।

लखनऊः विकास प्राधिकरण के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्र में प्रवर्तन जोन एक  की टीम ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में बुलडोजर चलाया। इस दौरान लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर विकसित की जा रही पॉम रेजीडेंसी को ध्वस्त किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में कई जगह अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने हैं। अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।


प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पंकज जायसवाल व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के ग्राम-बक्कास में लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से प्लाटिंग की है। इन्होंने क्षेत्र में पॉम रेजीडेंसी नाम से अवैध कालोनी विकसित कर रखी है। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद भी दायर था। न्यायालय की स्वीकृति के बाद अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश पर टीम ने कार्रवाई की है। टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव ने किया।

अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, विपिन बिहारी राय व विभोर श्रीवास्तव के साथ प्राधिकरण के कई कर्मचारी एवं स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही। इनके सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण को सफल किया गया। इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्री एवं साइट ऑफिस को गिरा दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन जोन सात की टीम ने दुबग्गा व ठाकुरगंज क्षेत्र में भी कार्रवाई की।

इस दौरान लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 03 अवैध प्लाटिंग की दीवारें ध्वस्त की गई। प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि महावीर, रघुनाथ व अन्य द्वारा दुबग्गा के ग्राम-कटौली में काकोरी रोड पर लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से प्लाटिंग की थी। इसी तरह जकी अहमद, शमशाद, आदिल व अन्य द्वारा दुबग्गा के अमेठिया, सलेमपुर में झाकर बाग चौराहे के पास लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। राजकुमार तिवारी व कई लोग ठाकुरगंज के मौरा में लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग की थी।

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण के लोगों व स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्री आदि गिरा दी गई।
 

अन्य प्रमुख खबरें