लखनऊः विकास प्राधिकरण के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्र में प्रवर्तन जोन एक की टीम ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में बुलडोजर चलाया। इस दौरान लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर विकसित की जा रही पॉम रेजीडेंसी को ध्वस्त किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में कई जगह अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने हैं। अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पंकज जायसवाल व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के ग्राम-बक्कास में लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से प्लाटिंग की है। इन्होंने क्षेत्र में पॉम रेजीडेंसी नाम से अवैध कालोनी विकसित कर रखी है। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद भी दायर था। न्यायालय की स्वीकृति के बाद अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश पर टीम ने कार्रवाई की है। टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव ने किया।
अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, विपिन बिहारी राय व विभोर श्रीवास्तव के साथ प्राधिकरण के कई कर्मचारी एवं स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही। इनके सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण को सफल किया गया। इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्री एवं साइट ऑफिस को गिरा दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन जोन सात की टीम ने दुबग्गा व ठाकुरगंज क्षेत्र में भी कार्रवाई की।
इस दौरान लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 03 अवैध प्लाटिंग की दीवारें ध्वस्त की गई। प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि महावीर, रघुनाथ व अन्य द्वारा दुबग्गा के ग्राम-कटौली में काकोरी रोड पर लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत रूप से प्लाटिंग की थी। इसी तरह जकी अहमद, शमशाद, आदिल व अन्य द्वारा दुबग्गा के अमेठिया, सलेमपुर में झाकर बाग चौराहे के पास लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। राजकुमार तिवारी व कई लोग ठाकुरगंज के मौरा में लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग की थी।
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण के लोगों व स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्री आदि गिरा दी गई।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की