IPS Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रोहतक से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। मंगलवार को रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पांच पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं आत्महत्या करने से पहले, एएसआई ने एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि आईपीएस पूरन भ्रष्टाचार में लिप्त थे और सरकार अब अच्छे अधिकारियों को निशाना बना रही है।
मृतक की पहचान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर (ASI Sandeep Kumar) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में रोहतक स्थित साइबर सेल में तैनात थे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि लाढ़ौत रोड स्थित एक कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
एएसआई संदीप कुमार (ASI Sandeep Kumar) ने अपने तीन पन्नों के सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि पूरन एक भ्रष्ट अधिकारी थे। उन्होंने लिखा है कि पूरन जातिवाद का फायदा उठाकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे। संदीप ने लिखा है कि उनके पास दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। संदीप ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि डीजीपी एक बेहद ईमानदार अधिकारी थे।
वीडियो संदेश में, एएसआई ने बताया कि वाई. पूरन ने एक मामले में 50 करोड़ का सौदा किया था। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था और कहा था कि रोहतक के एसपी एक ईमानदार अधिकारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से आईपीएस पूरन सिंह रोहतक में तैनात हुए थे, उसी दिन से जातिवाद शुरू हो गया था। वह इस व्यवस्था से दुखी होकर अपनी जान दे रहे हैं। पुलिस से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि आईपीएस पूरन कुमार (IPS Puran Kumar) ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी और अपने सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के पूर्व एसपी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल, कहा- कितना हुआ सर्वे, आज ही जारी हो आंकड़ा
डीएम ने ठंड को लेकर रोडवेज़ रैन बसेरा का किया निरीक्षण, देखे इंतजाम
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नगरपालिका के कर्मचारी पर आरोप!
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मंडल में डिटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू, उच्च अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश